Math, asked by BrainlyHelper, 11 months ago

ऐसी पाँच परिमेय संख्याएँ लिखिए जो 2 से छोटी हों।

Answers

Answered by nikitasingh79
14

Answer with Step-by-step explanation:

पांच परिमेय संख्याएं  जो 2 से छोटी है निम्न प्रकार से हैं :  

∴ 2 से छोटी पांच परिमेय संख्याएं, इनमें से कोई भी हो सकती है।

(i) 9/5, 8/5, 7/5 , 6/5 , 5/5 , ⅘ , ⅗ , ⅖ , ⅕ इत्यादि।

तथा  

(ii) 13/7, 12/7 , 11/7, 10/7, 9/7 इत्यादि।

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।।

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :

\frac{-2}{11}, \ \frac{-5}{11}, \ \frac{-9}{11} को संख्या रेखा पर निरूपित कीजिए।

https://brainly.in/question/10763463

क्या 3\frac{1}{3} का गुणनात्मक प्रतिलोम 0.3 है? क्यों अथवा क्यों नहीं?

https://brainly.in/question/10763199

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।।

Answered by Anonymous
45

Solution :

हमें जवाब चाहिए की ;

• ऐसी पाँच परिमेय संख्याएँ लिखिए जो 2 से छोटी हों।

आईये जवाब जानते हैं ;

⇒2 से छोटी परिमेय संख्याये निम्नलिखित हैं ―

  1. 9/5
  2. 6/5
  3. 3/5
  4. 12/7
  5. 9/7

उम्मीद है यह उत्तर मददगार रहा ।

Similar questions