Aisi konsi cheez hai jo Gili Hai To ek kilo Sukhi ho toh 2 kilo aur Jal Jaye to 3 kilo h
Answers
SULPHUR है वह चीज़ जो गीली हो तो 1 किलो सुखी हो तो 2 किलो ओर जल जाए तो 3 किलो।।।
Hope it is helpful ❤❤
इस प्रश्न का सही उत्तर सल्फर है।
आपको मालूम होगा कि सल्फर एक रसायनिक तत्व है, इसका एटॉमिक नंबर 16 और एटॉमिक वेट 32 होता है।
चलिए हम अगर 2 किलो सुखी सल्फर लेते हैं और इसे पानी में डालते हैं तो सल्फर पानी के ऊपर तैरने लगता है क्योंकि सल्फर का घनत्व पानी के घनत्व से ज्यादा होता है और इसलिए यह पानी में घूलता या मिलता नहीं है और हमें मालूम है अगर कोई भी चीज पानी में तैरती है तो वह अपने वास्तविक वजन से कम महसूस होती है इसलिए अगर आप 2kg सल्फर पानी में डालेंगे तो वह 1kg हो जाएगी.
इसी तरह अगर हम सल्फर को जलाते हैं तो उसके लिए ऑक्सीजन से क्रिया करनी होती है और हमें मालूम होना चाहिए कि सल्फर का एक गुण होता है जब इसे जलाते हैं तो ऑक्सीजन से क्रिया करके उसको अपने आप में मिला लेता है. ऑक्सीजन का एटॉमिक नंबर 8 होता है और सल्फर का एटॉमिक नंबर 16 होता है इससे हमेशा पता चलता है कि सल्फर का एटॉमिक नंबर ऑक्सीजन से दुगना है इसलिए जब सल्फर में ऑक्सीजन मिक्स हो जाता है तो 2KG सल्फर में उसका आधा ऑक्सीजन यानी 1 kg ऑक्सीजन मिक्स हो जाता है इसलिए टोटल वेट सल्फर का 3 किलो हो जाएगा