Hindi, asked by kreetikashyap9, 6 months ago

अज्जू और तनु' किस कहानी के पात्र हैं-​

Answers

Answered by shishir303
1

अज्जू और तनु ‘साये’ नामक कहानी के पात्र हैं।

‘साये’ कहानी ‘हिमांशु जोशी’ द्वारा लिखित कहानी है, जिसमें अज्जू और तनु दोनों भाई बहन हैं। उनके पिता व्यापार करने अफ्रीका में दक्षिण अफ्रीका गए थे और एक साझेदार के साथ व्यापार व्यापार करने लगे। उनके पिता की मृत्यु हो गई, लेकिन इस बात का पता परिवार को नहीं चला और पिता का साझीदार व्यापार में होने वाली उनके हिस्से की आय को परिवार के पास भेजता रहा। उन लोगों में पत्र व्यवहार चलता रहा। पिता का साझीदार उनके पत्रों का जवाब देता रहा और पैसे भेजता रहा। परिवार वाले ये ही समझते रहे कि अज्जू और तनु के पिता ये पैसा दक्षिणी अफ्रीका से भेज रहे हैं।

जब अज्जू बड़ा होकर दक्षिणी अफ्रीका पहुँचा तो उसे इस सारे भेद का पता चला।

☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼

Similar questions