अजंता एवं ऐलोरा की गुफाएँ। Ajanta Ellora Caves in Hindi
Answers
Answer:
Explanation:
क्या आप कभी अजंता और एलोरा की गुफाओं को देखने गये हैं?
आर्कियोलॉजिस्टों के अनुसार इसे कम से कम 4,000 वर्ष पूर्व बनाया गया था.
अब 4 हजार साल पहले कौनसी तकनीक मौजूद थी जो इस शानदार आर्ट को बनाने में इस्तेमाल की गयी थी यह अभी तक रहस्य बना हुआ है. 40 लाख टन की चट्टानों से बनाए गए इस मंदिर को किस तकनीक से बनाकहते हैं कि इन गुफाओं के नीचे एक अन्य शहर भी बसा हुआ है. बेशक यह किसी को नजर नहीं आता है. लेकिन किताबों के अनुसार यहाँ से जरूर दूसरी दुनिया का सफ़र शुरू होता है. इन गुफाओं को कोई आम इंसान या आज की आधुनिक तकनीक नहीं बना सकती. यहां एक ऐसी सुरंग है, जो इसे अंडरग्राउंड शहर में ले जाती है.
एलियंस ने बनाई थीं अजंता और एलोरा ?
ऐसा बोला जाता है कि इन गुफाओं को बनाने में एलियंस की मदद ली गयी थी. इंसान खुद इनको नहीं बना सकता था और ना ही इस तरह तब कोई तकनीक थी. कई भारतीय संत तब एलियंस की दुनिया से बात कर सकते थे. यह लोग एलियंस को धरती पर बुला सकते थे और इसी क्रम में एलियंस यहाँ पृथ्वी पर आये होंगे और उन्होंने अपनी कला का प्रयोग करते हुए इतना शानदार काम किया होगा.
गुफा के अन्दर भारी-भारी पत्थरों को उठाकर लगाया गया है. इन पत्थरों को तरासने में एलियंस ने ही मानव की मदद की थी.या गया होगा?
अजंता एवं ऐलोरा की गुफाएँ। Ajanta Ellora Caves in Hindi