Social Sciences, asked by Gautamtyagi9650, 10 months ago

‘अकालतख्त’ का निर्माण सिखों के किस गुरु ने करवाया था?

Answers

Answered by shishir303
0

अकाल तख्त का निर्माण सिक्खों के छठे गुरु हरगोबिंद सिंह जी ने करवाया था।

अकाल तख्त सिख धर्म के पांच प्रमुख तख्तों में से एक है। यह तख्त पंजाब राज्य के अमृतसर शहर में स्थित हरिमंदिर साहिब अर्थात स्वर्ण मंदिर परिसर में स्थित है। अकाल तख्त सिख धर्म के पांच तख्तों में से पहला तख्त है। इस तख्त की स्थापना सिक्खों के छठे गुरु हरगोविंद सिंह जी ने न्याय संबंधी और सांसारिक मामलों पर विचार करने के लिए की थी। यह तख्त  खालसा पंथ का सर्वोच्च प्राधिकारी है। इस तथ्य पर बैठने वाला जत्थेदार सिखों का सर्वोच्च प्रवक्ता माना जाता है।

Similar questions