अमीबा के अन्तर्द्रव्य में उपस्थित धानियों (Vacuoles) का विवरण दीजिए।
Answers
Answer:
अमीबा के अन्तर्दव्य में उपस्थित धानियों का विवरण निम्न :-
संकुचनशील रिक्तिका (Contractile vacuole)-अमीबा में एक संकुचनशील रिक्तिका पायी जाती है। यह जलीय द्रव्य द्वारा भरी पारदर्शी गोलाकार रचना होता है, जो इकहरी कला द्वारा घिरी रहती है। इस कला के बाहर चारों ओर अनेक छोटी-छोटी जल रिक्तिकाएँ एवं माइटोकॉन्ड्रिया पाये जाते हैं। यह प्रायः प्राणी के पश्च भाग में स्थित होती है। अमीबा में इस रसधानी का परिमाण घटता-बढ़ता रहता है। इसका मुख्य कार्य शरीर में जल की मात्रा का नियमन करना है।
खाद्य रिक्तिकाएँ (Food vacuoles)-अन्तर्रव्य में अनेक असंकुचनशील भोज्य पदार्थ युक्त रिक्तिकाएँ भी पायी जाती है। भोजन का पाचन इन्हीं रिक्तिकाओं में होता है, जिसके कारण ये लयनकान (Lysosome) से घिरी रहती है। भोजन के सम्पूर्ण पाचन एवं अवशोषण के पश्चात् बहिःक्षेपण हेतु ये सतह पर आकार फट जाती है।
जलधानियाँ (Water vacuole)-अन्तर्द्रव्य में अनेक छोटी, गोलाकार, पारदर्शी जल धानियाँ पायी जाती है। इनमें जलभरा रहता है, ये असंकुचनशील होती है।