History, asked by anilrathod14011998hi, 3 months ago

अमेरिकी राष्ट्रपति की एक शासन प्रमुख रूप में विशेषता बताइए​

Answers

Answered by Anonymous
0

\large\fbox\red{Answer}

संयुक्त राज्य अमरीका के राष्ट्रपति का पद विश्व की कार्यपालिकाओं में शक्ति और सम्मान की दृष्टि से अत्यन्त ही महत्वपूर्ण और प्रभावशाली है।

अमेरिका के राष्ट्रपति का चुनाव हर 4 वर्ष में होता हैं। अमरीकी संविधान निर्माताओं ने पर्याप्त विचार विमर्श करने के बाद राष्ट्रपति पद की निर्वाचन प्रक्रिया तय की है। संयुक्त राज्य अमेरिका मे राष्ट्रपति का चुनाव निर्वाचन मण्डल द्वारा होता है। जिसमें अमेरिका के हर राज्य से उतने सदस्य चुने जाते है जितने की प्रतिनिधि सभा तथा सीनेट में चुने जाते है अमेरिका की जनता राष्ट्रपति के नाम से ही वोट डालती है। हर राज्य से चुने हुए यह सदस्य निर्धारित तिथी को एक दिन अपने राज्य की राजधानी मे इकट्ठे होकर राष्ट्रपति के पद उम्मीदवारों में से राष्टपति का चुनाव करते है। निर्वाचन मे हर राज्य का मत एक माना जाता है। जीतने के लिये उम्मीदवार को 50% मत लाना जरूरी होता है अगर किसी उम्मीदवार को 50% मत न मिले तो फिर प्रतिनिधि सभा राष्ट्रपति का निर्वाचन कर देती है।

  • Thnku :)
Answered by XxcutexX01
0

Answer:

संयुक्त राज्य अमरीका के राष्ट्रपति का पद विश्व की कार्यपालिकाओं में शक्ति और सम्मान की दृष्टि से अत्यन्त ही महत्वपूर्ण और प्रभावशाली है।

अमेरिका के राष्ट्रपति का चुनाव हर 4 वर्ष में होता हैं। अमरीकी संविधान निर्माताओं ने पर्याप्त विचार विमर्श करने के बाद राष्ट्रपति पद की निर्वाचन प्रक्रिया तय की है। संयुक्त राज्य अमेरिका मे राष्ट्रपति का चुनाव निर्वाचन मण्डल द्वारा होता है। जिसमें अमेरिका के हर राज्य से उतने सदस्य चुने जाते है जितने की प्रतिनिधि सभा तथा सीनेट में चुने जाते है अमेरिका की जनता राष्ट्रपति के नाम से ही वोट डालती है।

i hope it helps u

Similar questions