अमन की बीजी बाजार से ब्रेड लेने गईं। दुकान पर काफ़ी भीड़ थी। जल्दी में दुकानदार ने ब्रेड का एक पैकेट दिया। पर बीजी ने पैकेट देखकर उसे लौटा दिया।
• क्या तुम पैकेट की तस्वीर देखकर अनुमान लगा सकते हो कि बीजी ने पैकेट क्यों लौटा दिया होगा?
• उन्हें ब्रेड खराब क्यों लगी?
Answers
अमन की बीजी बाजार से ब्रेड लेने गईं। दुकान पर काफ़ी भीड़ थी। जल्दी में दुकानदार ने ब्रेड का एक पैकेट दिया। पर बीजी ने पैकेट देखकर उसे लौटा दिया।
⦿ क्या तुम पैकेट की तस्वीर देखकर अनुमान लगा सकते हो कि बीजी ने पैकेट क्यों लौटा दिया होगा?
▬ पैकेट की तस्वीर देखकर पता चल रहा है, कि बेड पर धब्बे नजर आ रहे हैं। बीजी जब ब्रेड लेने गईं होंगी तो उन्होंने पैकेट देखकर ब्रेड इसलिए लौटा दी होगी क्योंकि उन्हें ब्रेड खराब लगी होगी। इसके अलावा उन्होंने पैकेट पर ब्रेड की पैकिंग डेट भी देख ली होगी। कोई भी ब्रेड एक-दो दिन से ज्यादा समय में खराब हो जाती है। इसलिए बीजी ने पैकेट में ब्रेड की हालत देखकर और ब्रेड की पैकिंग डेट देखकर ब्रेड के पैकेट को लौटा दिया होगा।
⦿ उन्हें ब्रेड खराब क्यों लगी?
▬ बीजी को ब्रेड खराब इसलिए लगी होगी क्योंकि उन्होंने पैकेट के अंदर ब्रेड पर धब्बे देंखे होंगे। ये धब्बे फफूंदी के होंगे। इसस पता चलता है कि ब्रेड खराब हो गई है। जब ब्रेड खराब हो जाती है, तो उस फफूंदी आने लगती है।
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
“खाएँ आम बारहों महीने”
(पर्यावरण अध्ययन — कक्षा 5, पाठ -4)
इस पाठ से संबंधित अन्य प्रश्नों के लिये नीचे दिये लिंकों पर जायें...
• अमन को क्यों लगा कि आलू खराब हो गए हैं?
• क्या तुमने कभी ऐसा खाना देखा है जो खराब हो गया हो? तुम्हें कैसे पता चला कि वह खराब हो गया है? • प्रीति ने नीतू को आलू खाने से मना किया। तुम्हें क्या लगता है। कि यदि नीतू वह खा लेती तो क्या होता?
https://brainly.in/question/16028715
• रसोईघर में से खाने-पीने की कुछ चीजें चुनकर लिखो-
- जो दो-तीन दिन में खराब हो सकती हैं_____ _____ ____
- हफ़्ते भर तक खराब नहीं होंगी ____ ____ ____
- महीने भर तक खराब नहीं होंगी _____ ____ ____
• अपने दोस्त की सूची देखो और उस पर चर्चा करो।
• क्या तुम्हारी सूची हर मौसम में यही रहेगी? क्या बदलेगा?
• तुम्हारे घर पर खाना खराब हो जाता है तो तुम उसका क्या करते हो?
https://brainly.in/question/16028709