Hindi, asked by suhas4724, 11 months ago

• क्या तुम किसी ऐसे बच्चे को जानते हो जिसे दिनभर में खाने को कुछ नहीं मिलता? इसके क्या-क्या कारण हो सकते हैं?
•क्या तुमने कभी ऐसा गोदाम देखा है। जहाँ बहुत सारा अनाज रखा हो? कहाँ?

Answers

Answered by shishir303
1

⦿ क्या तुम किसी ऐसे बच्चे को जानते हो जिसे दिनभर में खाने को कुछ नहीं मिलता? इसके क्या-क्या कारण हो सकते हैं?

▬ हाँ, हमारे घर के पास में एक गरीब बस्ती है। जहां पर ऐसे कई गरीब परिवार रहते हैं। हमने उनके बच्चों को अक्सर मंदिरों आदि के आस-पास खाने की तलाश में भटकते हुए देखा है। हमने नोटिस किया है कि उन्हें दिन भर मैं भरपेट खाना नहीं मिल पाता है। इसके अनेक कारण रहे होंगे। उन बच्चों का परिवार गरीब होगा। वे लोग अशिक्षित होंगे। उनके पास कोई अच्छा रोजगार नहीं होगा।  

⦿ क्या तुमने कभी ऐसा गोदाम देखा है। जहाँ बहुत सारा अनाज रखा हो? कहाँ?

▬ हाँ, हमने ऐसे अनाज के गोदाम को देखा है। हमारे घर से थोड़ी दूर पर एक अनाज मंडी है, जहां पर ऐसे अनेक गोदाम है। हमारे स्कूल का रास्ता वहीं से होकर गुजरता है। हम देखते हैं कि अक्सर गोदामों में अनाज की बोरियां आती-जाती रहती हैं। वहाँ बड़े-बड़े अनाज के गोदाम हैं, जहां पर गेहूं, चावल और अन्य कई तरह के अनाज की बोरियां भरी रहती हैं।

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬  

“चखने से पचने तक”  

(पर्यावरण अध्ययन — कक्षा 5, पाठ -3)  

इस पाठ से संबंधित अन्य प्रश्नों के लिये नीचे दिये लिंकों पर जायें...  

• तुम्हें क्या लगता है, रश्मि पूरे दिन में एक ही रोटी क्यों खाती होगी?  

• क्या कैलाश को खेल-कूद में दिलचस्पी होगी?  

• सही खाने से तुम क्या समझते हो?  

• तुम्हारे हिसाब से रश्मि और कैलाश का खाना ठीक क्यों नहीं है? लिखो।  

https://brainly.in/question/16028714  

• दादा-दादी से पूछो कि जब वे तुम्हारी उम्र के थे तब वे एक दिन में क्या-क्या काम करते थे? क्या खाते थे और कितना?

• अब तुम अपना सोचो, तुम जो खाते हो और जो काम करते हो।

• क्या आपके द्वारा की गई चीजें / बातें बड़ों जैसी हैं या उनसे अलग?

https://brainly.in/question/16028706

Similar questions