Hindi, asked by minu6304, 11 months ago

• अमन को क्यों लगा कि आलू खराब हो गए हैं?
• क्या तुमने कभी ऐसा खाना देखा है जो खराब हो गया हो? तुम्हें कैसे पता चला कि वह खराब हो गया है? • प्रीति ने नीतू को आलू खाने से मना किया। तुम्हें क्या लगता है। कि यदि नीतू वह खा लेती तो क्या होता?

Answers

Answered by shishir303
1

⦿ अमन को क्यों लगा कि आलू खराब हो गए हैं?

▬ अमन को आलू से बदबू आती हुई प्रतीत हो रही थी। उसने ,सूंघकर देखा होगा। इसलिए उसे लगा कि आलू खराब हो गए हैं। किसी खाने के पदार्थ के खराब होने की स्थिति में उसमें से सड़ी हुई दुर्गंध आने लगती है।

⦿ क्या तुमने कभी ऐसा खाना देखा है जो खराब हो गया हो? तुम्हें कैसे पता चला कि वह खराब हो गया है?

▬ हमने ऐसा खाना कई बार देखा है कि जो खराब हो गया हो। हमारे घर में अक्सर खाना खराब हो जाता है। खाने से आती दुर्गंध से पता चलता है कि वह खाना खराब हो गया है। अथवा कभी-कभी हम गलती से खराब खाना खा लेते हैं तो खाने के स्वाद में खट्टापन होता है, जिससे पता चल जाता है कि वह खाना खराब हो गया है।  

⦿ प्रीति ने नीतू को आलू खाने से मना किया। तुम्हें क्या लगता है। कि यदि नीतू वह खा लेती तो क्या होता?

▬ प्रीति ने नीतू को आलू खाने से मना कर दिया। यदि वे नीतू वो खराब आलू खा लेती तो बीमार पड़ जाती। उसे फूड प्वाइजनिंग हो जाती। किसी भी तरह का खराब खाना खाने से बीमार होना निश्चित है।

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬  

“खाएँ आम बारहों महीने”  

(पर्यावरण अध्ययन — कक्षा 5, पाठ -4)  

इस पाठ से संबंधित अन्य प्रश्नों के लिये नीचे दिये लिंकों पर जायें...  

"•आम के गूदे में गुड़ और चीनी मिलाकर धूप में क्यों सुखाया होगा?

• बाबा ने आमपापड़ बनाने के लिए सबसे पके हुए आम पहले क्यों छाँटे?

• भाइयों ने मामिडी तान्ड्रा कैसे बनाया? अलग-अलग चरण समझाओ।

• तुम्हारे घर में कच्चे व पके हुए आम से क्या-क्या बनाते हैं?

• तुम्हें कितनी तरह के अचार के बारे में पता है? सूची बनाओ तथा कक्षा में साथियों से उस पर बात-चीत करो।"

https://brainly.in/question/16028894

"• क्या तुम्हारे घर पर कोई अचार बनाता है? कौन-सा अचार, कौन बनाता है? उन्होंने यह तरीका किससे सीखा?

•तुम्हारे घर में बनने वाले किसी एक अचार बनाने में किन चीजों का इस्तेमाल होता है? अचार बनाने का क्या-क्या तरीका है?

• पापड़, चटनी, बड़ियाँ, सॉस आदि तुम्हारे यहाँ कैसे बनाते हैं?

• पुणे से कोलकाता तक रेलगाड़ी से जाने में दो दिन लगते हैं। अगर तुम्हें उस सफ़र में जाना हो तो तुम खाने में क्या ले जाना पसंद करोगे? उसको पैक कैसे करोगे? सब मिलकर ब्लैकबोर्ड पर एक सूची बनाओ। सबसे पहले क्या खाओगे?"

https://brainly.in/question/16028907

Similar questions