Hindi, asked by madpagal891, 11 months ago

• तुम्हें क्या लगता है, रश्मि पूरे दिन में एक ही रोटी क्यों खाती होगी?
• क्या कैलाश को खेल-कूद में दिलचस्पी होगी?
• सही खाने से तुम क्या समझते हो?
• तुम्हारे हिसाब से रश्मि और कैलाश का खाना ठीक क्यों नहीं है? लिखो।

Answers

Answered by shishir303
1

⦿ तुम्हें क्या लगता है, रश्मि पूरे दिन में एक ही रोटी क्यों खाती होगी?

ऐसा प्रतीत होता है कि रश्मि का परिवार पेट भर खाने का प्रबंध नहीं कर पाता होगा। क्योंकि पूरे दिन में एक ही रोटी खाना खुराक की दृष्टि से पर्याप्त नहीं है। जरूरत से कम खाना मिल पाने के कारण रश्मि के शरीर के पर्याप्त पोषण नही मिल रहा और वह कमजोर ही गयी है।  

⦿ क्या कैलाश को खेल-कूद में दिलचस्पी होगी?

क्योंकि कैलाश का शरीर मोटा और थुलथुला है, इसलिए ऐसा लगता है उसे खेलकूद में दिलचस्पी नहीं होगी और वह खेलता कूदता नहीं होगा। यदि वह खेलता-कूदता होता तो उसका शरीर चुस्त-दुरुस्त होता। शारीरिक गतिविधि कम होने के कारण ही उसका शरीर मोटा और धुलथुला है।  

⦿ सही खाने से तुम क्या समझते हो?

सही खाना वह होता है, जिसमें पर्याप्त पौष्टिक चीजे हों, जैसे फल, सब्जी, अनाज, दूध, दाल आदि। खाने में ऐसे खाद्य पदार्थ अधिक हो जो पौष्टिक हो और फाइबर युक्त हो। जंक फूड या मैद आदि से बने खाद्य पदार्थ बिल्कुल भी नहीं हो।  

⦿ तुम्हारे हिसाब से रश्मि और कैलाश का खाना ठीक क्यों नहीं है? लिखो।

रश्मि का खाना इसलिए ठीक नहीं है, क्योंकि उसे अपने शरीर की जरूरत के हिसाब से कम खाना मिला है। क्योंकि उसे पूरे दिन में केवल एक ही रोटी मिल पाती है, इससे उसके शरीर को सही पोषण नहीं मिल पा रहा और वो कमजोर और बीमार रहती है।  

कैलाश को खाने का तो अब अभाव नहीं है। लेकिन उसके खाने की पसंद ठीक नहीं है। वह पौष्टिक खाना नहीं खाता और बाजार की जंक फूड युक्त नुकसानदायक वस्तुयें ज्यादा खाता है। इस कारण उसके शरीर का मोटापा बढ़ता जा रहा है। इसलिए दोनों का खाना ठीक नहीं है।  

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬  

“चखने से पचने तक”  

(पर्यावरण अध्ययन — कक्षा 5, पाठ -3)  

इस पाठ से संबंधित अन्य प्रश्नों के लिये नीचे दिये लिंकों पर जायें...  

तुम्हें याद होगा कि तुमने चौथी कक्षा में नमक-चीनी का घोल बनाया था। नीतू के पिताजी ने भी उसे यही घोल दिया। सोचो, उल्टी-दस्त होने पर यह घोल क्यों देते होंगे?  

• क्या तुमने कभी ‘ग्लूकोज़' शब्द सुना है या लिखा हुआ देखा है? कहाँ?  

•क्या तुमने कभी ग्लूकोज चखा है? उसका स्वाद कैसा होता है? अपने साथियों को बताओ।

• क्या तुम्हें या तुम्हारे घर में कभी किसी को ग्लूकोज़ चढ़ाया गया है? कब और क्यों? उसके बारे में अपने साथियों को बताओ।  

• नीतू की टीचर उसे हॉकी खेलते समय बीच-बीच में ग्लूकोज़ पीने को कहती हैं। सोचो, वह खेल के दौरान ग्लूकोज़ क्यों पीती होगी?  

• चित्र देखकर बताओ, नीतू को ग्लूकोज़ कैसे चढ़ाया गया?  

https://brainly.in/question/16028702

• अगर डॉ. बोमोंट की जगह तुम होते तो पेट के रहस्य जानने के लिए क्या-क्या प्रयोग करते? उन प्रयोगों के नतीजे भी बताओ।

https://brainly.in/question/16028708

Answered by jrani3210
0

Explanation:

khj urjnf9ej yr773b ydicjhhfi2hdehfieowdncc

Similar questions