अनुच्छेद लिखें--
छोटों से करो प्यार, बड़ों को दो सम्मान,
तभी बन पाओगे, एक अच्छे इंसान।
Answers
अनुच्छेद लिखें--
छोटों से करो प्यार, बड़ों को दो सम्मान,
तभी बन पाओगे, एक अच्छे इंसान।
इस वाक्य पर मेरे विचार इस प्रकार है:
यह सत्य वाक्य है यदि हमें अच्छा इंसान बनना है , तो हमें छोटों से प्यार करना होगा , बड़ो को सम्मान देना होगा , तभी हम अच्छे इंसान बन पाएँगे और सब हमारी इज्ज़त करेंगे| हमें जीवन में सब के साथ प्रेम से रहना चाहिए , बड़ा हो या छोटा सब को एक बराबर और इज्ज़त देनी चाहिए |
कहते है ना कभी-कभी छोटे भी बड़ो को बहुत सिखा देते है इसलिए हमें छोटों की बात भी सुननी चाहिए और बात माननी चाहिए | यदि छोटे गलती कर दे तो उन्हें समझाना चाहिए , उन्हें सही रास्ता दिखाना चाहिए |
हमें बड़ो से भी जीवन में बहुत कुछ सीखना चाहिए , बड़े हमें सही रास्ता दिखाते है वह हमें डांट भी दे तो वह हमें भलाई के लिए डांटते है| हमें उनके अनुभवों से सीखना चाहिए और उनका हमेशा सम्मान करना चाहिए | तभी हम जीवन में सफल इंसान और अच्छे इंसान बन पाएँगे|