अनुच्छेद लेखन - पुस्तकों से दोस्ती
संकेत बिंदु :
• पुस्तकें दोस्त कैसे
• ज्ञान का भंडार
• नई जानकरियाँ और लाभ
Answers
Explanation:
पुस्तक हमारे जीवन में सबसे पक्की दोस्त होती है यह कभी भी हमें कुछ कहती नहीं है केवल हमें जानकारियां ही प्रदान करती है पूरे विश्व भर की जानकारियां हमें पुस्तकों से आसानी से प्राप्त होती है अकेलेपन को दूर करने में भी पुस्तके हमारी सहायता करती है बहुत लोगों को पुस्तकें पढ़ने का बहुत शौक होता है इससे नई नई जानकारियां प्राप्त होती है हमारे हर सवाल का जवाब पुस्तकों में ही छुपा रहता है बड़े बड़े अफसर तथा वैज्ञानिक पुस्तकों से ही पढ़ कर आगे बढ़ते हैं पुस्तके बड़े सस्ते दामों में ही आसानी से प्राप्त हो जाती है लेकिन यह हमें बड़े मूल्यवान काम करवाती है हम जब भी चाहे जहां पर भी इसे आराम से पढ़ सकते हैं किसी भी उम्र का चाहे कोई भी व्यक्ति हो वह पुस्तकें पढ़ने का शौक रख सकता है हमें पुस्तके जरूर से जरूर पढ़नी चाहिए इससे समय की बचत भी होती है हम अपने खाली समय में पुस्तकें पढ़ कर बिता सकते हैं इसी तरह हम कह सकते हैं कि पुस्तक हमारे सबसे अच्छे दोस्त होती है इनमें नई नई कहानियां तथा जानकारियों का खजाना छुपा होता है अतः यह बहुत मूल्यवान वस्तु है