Hindi, asked by sarthak27gawade, 10 months ago

अनिल /अनिता गायधनी, 'विष्णुकृपा' 325
अ, रविवार पेठ, कराड - 415 110 से अपने
मोहल्ले में फैली गंदगी की सफाई करवाने के
लिए नगराध्यक्ष, नगरपालिका, कराड-415
110 के नाम पत्र लिखता /लिखती है।
3:01 pm​

Answers

Answered by Anonymous
70

गंदगी की सफाई करवाने के लिए पत्र

'विष्णुकृपा' 325 अ,

रविवार पेठ,

कराड - 415 110.

17 सितंबर, 2020.

नगराध्यक्ष,

नगरपालिका,

कराड-415

110.

विषय - गंदगी की सफाई करवाने के लिए पत्र.

महोदय,

मैं अनिल गायधनी, रविवार पेठ, कराड का रहने वाला हूं। पिछले कुछ दिनों से किसी भी सफाई कर्मचारी ने हमारे मोहल्ले का दौरा या सफाई नहीं की है।

इसके कारण इलाके के सदस्यों द्वारा फेंके गए कचरे के ढेर बढ़ गए हैं। इससे संक्रमणों का खतरा भी बढ़ गया है। इन कारणों से, मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि कृपया हमारे इलाके की स्वच्छता के लिए नगरपालिका कार्यकर्ता भेजें और हमारे क्षेत्र के लिए एक स्वीपर आवंटित करें।

धन्यवाद,

आपका आभारी,

अनिल.

Answered by varshakasbe29
16

i have written the letter on my own..................

Hope it helps you

Attachments:
Similar questions