Hindi, asked by aditijawale50, 9 months ago

अनिल काळे 3/205 ,राविनगर अचलपूर से व्यवस्थापक साहित्य सदन अमरावती को आपणा पार्सल मे प्राप्त फटी पुरानी पुस्तको के बारे मे शिकायत करते हुहे पत्र लिखिए....
giving right answer will be mark as brainliest​

Answers

Answered by mad210216
5

पत्र लेखन।

Explanation:

सेवा में,

माननीय व्यवस्थापकजी,

साहित्य सदन,

अमरावती।

विषय: फटी पुरानी पुस्तकों की शिकायत करने के संदर्भ में।

महोदय,

सविनय निवेदन यह है कि, मैं, अनिल काळे, आपके दुकान का नियमित ग्राहक हूँ। कुछ दिनों पहले मैंने आपके दुकान से दसवीं कशा की अंग्रेजी विषय की बीस पाठ्यपुस्तकें मंगवाई थी।

पुस्तकों का पार्सल मुझे दिनांक ४ नवंबर को प्राप्त हुआ। परंतु, पार्सल मिलने के बाद मुझे बहुत आश्चर्य हुआ क्योंकि, पार्सल में कई सारी पुस्तकें फटी हुई थी और कई पुस्तकें पुरानी थी।

कुछ पुस्तकों का कवर भी निकला हुआ था, तो कुछ पुस्तकों के कई पन्ने गायब थे।

मैं आपको यह पार्सल वापस भेज रहा हूँ। कृपया करके आप मुझे सारी पुस्तकें शीघ्र ही बदलकर दीजिए।

धन्यवाद।

भवदीय,

अनील काळे।

३, २०५,

रविनगर,

अचलपुर।

दिनांक: ८ नवंबर, २०२१

Similar questions