Hindi, asked by kyogendera44, 9 months ago

'अनर्थ में कौन - सा उपसर्ग प्रयुक्त हुआ है ?
(a) अन
(b) अनु
(c) अ (d) अन्न
O (a)
O (b)
O (c)
(d)​

Answers

Answered by amritraj1262
0

Answer:

अनु

Explanation:

please mark me as brainlist answer

Answered by soniatiwari214
0

उत्तर:

अनर्थ शब्द में (क)'अन' उपसर्ग है व 'अर्थ' मूल शब्द है।

व्याख्या:

  • उपसर्ग वह अक्षर अथवा शब्दांश अथवा अव्यय होता है जो मूल शब्द के साथ जुड़ कर उस मूल शब्द के पूर्व विदित अर्थ को परिवर्तित कर देता है अर्थात उपसर्ग उस मूल शब्द के पहले आकर उसका विशेष अर्थ प्रस्तुत करता है।
  • जैसे : अनर्थ में अन् उपसर्ग है। अन का प्रयोग निषेध के अर्थ में किया जाता है।
  • इस प्रकार 'अन्' उपसर्ग के लग जाने से मूल शब्द 'अर्थ' का पूरा अर्थ ही उल्टा हो जाता है।
  • 'अन्' संस्कृत उपसर्गों की श्रेणी में आता है।
  • 'अन्' उपसर्ग से बनने वाले अन्य शब्द हैं - अनबन, अनपढ़, अनजान, अनहोनी, अनमोल, अनचाहा, अनदेखा, अनंत, अनर्थ, अनसुना, अनकहा, अनमना आदि।

#SPJ2

Similar questions