Hindi, asked by jassa8076, 1 year ago

Anuched


on
madhur vani


Answers

Answered by Anonymous
98
plzz refer the attachment

HOPE IT HELPS YOU
Attachments:
Answered by sweetyjindal1996sj
2

Answer:

मधुर वाणी का अर्थ है मीठा बोलना। ईश्वर ने हम सब को वाणी di hai ab yeh मनुष्य पर निर्भर करता है कि वह उस वाणी से किसी का मन जीते या किसी को

बुरा भला बोलकर उसका दिल दुखाए।

Explanation:

हम जैसा बोलते है उससे ही हमारी पहचान होती है। वाणी हमारी व्यक्तित्व को दर्शाती है। मधुर वाणी किसी को भी सुनने में इतनी मोहक लगती है कि वो आपका अधीन हो जाता है। मधुर भाषा होने के कारण व्यक्ति समाज में आदर प्राप्त करता है। कठिन परिस्थितियों में यदि वह समाज से किसी प्रकार की सहायता मांगता है तो समाज उसकी सहायता अवश्य करता है। समाज में रहने वाले प्रत्येक व्यक्ति की दृष्टि में मधुर भाषी व्यक्ति के लिए सम्मान की भावना होती है जिसके फलस्वरुप समाज का प्रत्येक व्यक्ति सदा उसका भला ही सोचता है।

मनुष्य-मनुष्य का संबंध वस्तुओं के आदान-प्रदान पर उतना निर्भर नहीं करता जितना कि शब्दों के आदान-प्रदान पर करता है। व्यवहार में देखने में आता है कि अपने घर आए व्यक्ति के लिए यदि आप स्वागत के दो शब्द कह देते हैं, तो आपके द्वारा की गई साधारण अतिथि-सेवा भी उसे अच्छी ही लगेगी, किंतु यदि उसके खान-पान तथा रहन-सहन की समुचित व्यवस्था करने पर भी आप कुछ कड़वी-कठोर बात कर जाते हैं तो सारा करा-धरा व्यर्थ हो जाता है और सत्कार के स्थान पर आप उसके द्वेष के पात्र बन जाते हैं।

Similar questions