Science, asked by PragyaTbia, 1 year ago

अपने आस-पास की चीजों को शुद्ध पदार्थों मिश्रण से अलग करने का प्रयत्न करें।

Answers

Answered by Anonymous
24

प्रश्न :

अपने आस-पास की चीजों को शुद्ध पदार्थों मिश्रण से अलग करने का प्रयत्न करें।

उत्तर :

शुद्ध पदार्थ :

चीनी , सोडियम कार्बोनेट , सोना , भाप , साफ पानी , बकिंग सोडा , अल्कोहल ।

मिश्रण :

हवा , सोडियम क्लोराइड का मिश्रण , थूठी का जल , स्टील , तांबा ।

Answered by nikitasingh79
26

उत्तर :

अपने आस-पास की चीजों को शुद्ध पदार्थों या मिश्रण से अलग निम्न प्रकार से किया है :  

शुद्ध पदार्थ (pure substances):

चीनी , रबड़,  नमक, हाइड्रोजन , तांबा , सोना , जल , लोहा , चांदी आदि।

 

मिश्रण (mixtures) :

सोडा वाटर , नमक का घोल,  शरबत,  धुआं, आइसक्रीम , जल और तेल का घोल , लकड़ी कोयला , दूध,  साबुन , मिट्टी ,आदि  

 

★★ शुद्ध पदार्थ (pure substances):  

वे पदार्थ , शुद्ध पदार्थ कहलाते हैं जिनमें विद्यमान सभी कण समान रासायनिक प्रकृति के होते हैं। शुद्ध पदार्थ में सदा एक ही प्रकार के कण, परमाणु अथवा अणु होते हैं। सभी तत्व (elements) और यौगिक(molecules) शुद्ध पदार्थ है।  

★★ मिश्रण(mixtures)  :  

मिश्रण  एक या एक से अधिक शुद्ध तत्त्वों या यौगिकों से मिलकर बना होता है।

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।।  

Similar questions