Social Sciences, asked by vijaynegisoala7382, 1 year ago

अपने आस-पड़ोस में प्रचलित धार्मिक क्रियाकलापों की सूची बनाइए। आप विभिन्न प्रकार की प्रार्थनाओं, विभिन्न देवताओं को पूजा विभिन्न पवित्र स्थानों, विभिन्न प्रकार के धार्मिक संगीत और गायन आदि को देख सकते हैं। क्या इससे धार्मिक क्रियाकलापों को स्वतंत्रता का पता चलता है?

Answers

Answered by nikitasingh79
60

Answer with Explanation:

मेरे आस पड़ोस में प्रचलित धार्मिक क्रियाकलापों की सूची निम्न प्रकार से है :  

भारत में 8 मुख्य धर्म है । मेरे पड़ोस में विभिन्न धर्मों वाले लोग रहते हैं।  

(1) हिंदू -- मंदिर में पूजा एवं प्रार्थना ।

(2) इस्लाम -- मस्जिद में नमाज एवं इबादत।

(3) ईसाई -- चर्च में प्रार्थना।

(4) सिक्ख -- गुरुद्वारे में अरदास एवं कीर्तन।

धर्म से संबंधित अलग-अलग गतिविधियां यह  दर्शाती है कि भारत में प्रत्येक व्यक्ति को धर्म की स्वतंत्रता प्राप्त है।

आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :

अगर किसी धर्म के लोग यह कहते हैं कि उनका धर्म नवजात शिशुओं को मारने की छूट देता है तो क्या सरकार किसी तरह का दखल देगी या नहीं? अपने उत्तर के समर्थन में कारण बताइए।

https://brainly.in/question/11143294

इस तालिका को पूरा कीजिए - उद्देश्य यह महत्त्वपूर्ण क्यों है? इस उद्देश्य के उल्लंघन का एक उदाहरण

एक धार्मिक समुदाय दूसरे समुदाय पर वर्चस्व नहीं रखता। राज्य न तो किसी धर्म को थोपता है और न ही लोगों की धार्मिक स्वतंत्रता छीनता हैl एक ही धर्म के कुछ लोग अपने ही धर्म के दूसरे लोगों को न दबाएँ

https://brainly.in/question/11143671

Answered by negiroshi091gmailcom
20

Answer:

Thankyou So much given the ans in brainly.

Similar questions