Hindi, asked by mjameen2168, 11 months ago

अपने आसपास के क्षेत्र में यह पता लगाने की कोशिश करें कि क्या शिल्पकारों की कार्यशैली में हस्तकला एक मौसमी अंशकालिक क्रियाकलाप है I उनमें से कितनी पूर्णकालिक, कितनी अंशकालिक अथवा मौसमी शिल्पकार हैं? इसके एक तालिका या पाई चार्ट बनाएं I

Answers

Answered by dcharan1150
0

अपने आसपास के क्षेत्र में यह पता लगाने की कोशिश करें कि क्या शिल्पकारों की कार्यशैली में हस्तकला एक मौसमी अंशकालिक क्रियाकलाप है I उनमें से कितनी पूर्णकालिक, कितनी अंशकालिक अथवा मौसमी शिल्पकार हैं? इसके एक तालिका या पाई चार्ट बनाएं I

Explanation:

उत्तर :- मेँ जिस जगह पर रहता हूँ वहाँ पर मौसमी अंशकालिक शिल्पकार बहुत ही मात्रा में हैं। कहने का तात्पर्य यह है की, यहाँ के ज़्यादातर कारीगर ऋतुओं के हिसाब से अपनी वस्तुएँ बाजार में लाती हैं। वैसे इन लोगों की मूल आय का स्रोत कृषि-कार्य हैं।

जब खेती के लिए जलवायु अनुकूल नहीं रहता हैं तब यह लोग घास, बेंत और चिकनी मिट्टी से वर्तन बनाते हैं और आस-पास के इलाकों में बेचते हैं। तो एक तरह से कहा जा सकता हैं की, यह लोग अंशकालिक शिल्पकार हैं और मौसमी का इनके कारीगरी पर खासा असर पड़ता हैं। आप इसी के तहत तालिका या पाई चार्ट भी बना सकते हैं।

Similar questions