Hindi, asked by lodhiramakant90, 5 months ago

अपने बड़े भाई के विवाह समारोह में सम्मिलित होने के लिए मित्र को निमंत्रण पत्र लिखिए​

Answers

Answered by bhatiamona
26

अपने बड़े भाई के विवाह समारोह में सम्मिलित होने के लिए मित्र को निमंत्रण पत्र लिखिए​

शर्मा निवास,

विकास नगर शिमला,  

हिमाचल प्रदेश,  

दिनांक 2 मार्च, 2020

प्रिय रोहित,

                           हेल्लो रोहित कैसे हो ?आशा करता हूँ तुम अपने स्थान में स्वस्थ्य होगे| रोहित मैंने तुम्हें अपने बड़े भाई के विवाह सामरोह में सम्मिलित निमंत्रण दे रहा हूँ| तुम्हें अपने पुरे परिवार के साथ मेरे घर जरुर आना है| 20 नवम्बर तारिक याद रखना| तुम्हें जरुर आना है| मैंने पत्र के साथ में कार्ड भी भेज रहा हूँ| तुम मेरे पक्के मित्र हो , मैं चाहता हूँ कि तुम शुभ घड़ी मेरे साथ हो| तुम्हें जरुर आना चाहिए| तुम्हारे पत्र का इंतजार करूंगा| अपना ध्यान रखना|

तुम्हारा दोस्त ,  

राघव|

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/4291836

विदेश यात्रा में जाने वाले मित्र को मंगलमय यात्रा की कामना करते हुए पत्र

Similar questions