Hindi, asked by anjaliakutkar1, 8 months ago

अपनी गर्मियों की छुट्टियों के बारे में अपने नाना को एक पत्र लिखें।

Answers

Answered by cutiepie5072
1

Answer:

नमस्कार मामाजी

मैं यहां कुशल हूं और आशा करती हूं कि आप भी वहां कुशल होंगे मुझे अफसोस है कि अबकी बार हम आपके यहां नहीं आ सके क्योंकि इस वर्ष पूर्व नामक महामारी ने पूरे देश में हाहाकार मचा दिया है जिसके कारण पूरे देश में लॉकडाउन हो चुका है और हमारे यहां कर्फ्यू लग चुका है जिसकी वजह से तो हम घर के बाहर भी नहीं निकल सकते परंतु अब की बार मैंने यह गर्मियों की छुट्टियां अपने पूरे परिवार के साथ मनाई जिसमें मेरे भाई बहन पापा छोटा भाई सब शामिल हुए और मुझे बहुत अच्छा लगा हां भले ही वह आपके साथ मनाई गई छुट्टियों से थोड़ा अलग था पर पर यह छुट्टियां भी मेरे लिए खास ही होंगे क्योंकि इस छुट्टी में हमने इन छुट्टियों में हमने बहुत सारा अपने परिवार के साथ बिताया सरकार द्वारा दिए गए आदेश का भी पालन किया।

हम यहां हर वक्त अपने हाथ साबुन से धोते रहते हैं हाथों को सैनी टाइप करते हैं तथा साथ में जाने के बाद और पहले हाथ मिलते हैं आशा है कि आप भी यही करते होंगे और यह हमारा करुणा से बचने का अंतिम उपाय है तो आप भी सतर्क रहें करो ना से मेरी यही आशा है कि करुणा इस दुनिया से चला जाए और करो ना कि व्यक्ति ना के सब लोग ठीक हो जाएं

धन्यवाद

Similar questions