Hindi, asked by prateek8230, 1 year ago

अपने घर और विद्यालय के आस-पास हो रहे उन बदलावों के बारे में लिखें जो सुविधाजनक और आधुनिक होते हुए भी बुजुर्गों को अच्छे नहीं लगते। अच्छा न लगने के क्या कारण होंगे?

Answers

Answered by PravinRatta
17

हमारे घर और स्कूल के आसपास ऐसे कई बदलाव हो रहे हैं जो इस आधुनिक युग के लिए भले ही सही हो लेकिन हमारे बुजुर्गों को यह पसंद नहीं आता है।

उदाहरण के लिए अगर हम देखें तो पहले के जमाने में हमारे घर के आस पास जमीनें खाली रहती थी जिससे काफी जगह रहता था लेकिन अब हर जगह केवल पक्के के मकान बन गए हैं जो हमारे बुजुर्ग पसंद नहीं करते हैं।

उसके अलावा हमारे घर तथा स्कूल के आसपास अब बहुत सारे सिनेमा घर, मॉल, रेस्तरां आदि खुल गए हैं जहां छात्र अपना समय बर्बाद करते है और मस्तियां करते हैं। यह सब आधुनिक चीजें करना हमारे बुजुर्ग के समय नहीं थी इसलिए उन्हें ये अच्छा नहीं लगता है

Answered by us3790308
7

Answer:

this is your answer thanku

Attachments:
Similar questions