Hindi, asked by hlanka, 1 year ago


अपनी किसी रोचक स्मृति के विषय में एक लेख लिखिए

Answers

Answered by bhatiamona
0

Answer:

मेरे जीवन का यादगार प्रसंग

सब के जीवन में यादगार पल होते है , जो हमें कुछ अच्छी यादें देते है और कुछ पल दुःख देते है | हमें हमेशा अच्छी पल याद रखने चाहिए जिन्हें याद करके दिल खुश हो जाए |  

मेरे जीवन का सबसे जीवन का यादगार का पल जब मैंने अपनी पहली कमाई अपने माता-पिता को दी थी | उस दिन मैं बहुत खुश थी , और मेरे माता-पिता भी | अब मेरी बारी थी उन्हें खुशियाँ देने की और उन के लिए कुछ करने की | वह दिन सच में मेरे लिए बहुत यादगार वाला था मेरी मेहनत की कमाई मेरे हाथों में थी मैं उस दिन से अपना जीवन में सब कुछ करना चाहती  थी जो मैं नहीं किया था |

Similar questions