अपने क्षेत्र में एक नया डाकघर अथापित करने की मांग करते हुए मुख्या डाक अधिकारी को एक पत्र लिखिए I
Answers
नया डाक घर स्थापित कराने के लिए मुख्य डाक अधिकारी के पास पत्र
मुख्य डाक अधिकारी,
मुख्य डाक घर,
कानपुर
15 जनवरी, 2020
विषय: नया डाक घर स्थापित कराने हेतु
महोदय,
मैं बहुत ही विनम्रता से कहना चाहता हूं कि मैं इस जिले का निवासी हूं तथा मेरा घर गौतम कॉलोनी में हैं। मैं यह पत्र नए डाक घर स्थापित करने हेतु लिख रहा हूं।
हमारे कॉलोनी के नजदीक कोई भी डाक घर नहीं है। कॉलोनी के आस पास कई स्कूल तथा कार्यालय हैं जिनके रोजाना भारी संख्या में डाक भेजे जाते हैं। मुख्य डाक घर दूर होने से यहां के लोगों को काफी परेशानी होती है। अगर हमारे कॉलोनी के समीप नया डाक घर स्थापित हो जाता तो हम सभी को बहुत सहूलियत होती।
अतः श्रीमान से निवेदन है कि हमारे इलाके में जल्द एक नया डाक घर स्थापित करें। हम सब इसके किए आपके आभारी रहेंगे।
आपका विश्वासी,
सुशील कुमार,
शिक्षक,
कानपुर
Answer:
here the answer okkkkkk