Hindi, asked by schoolclean9225, 1 year ago

अपने क्षेत्र में एक नया डाकघर अथापित करने की मांग करते हुए मुख्या डाक अधिकारी को एक पत्र लिखिए I

Answers

Answered by PravinRatta
25

नया डाक घर स्थापित कराने के लिए मुख्य डाक अधिकारी के पास पत्र

मुख्य डाक अधिकारी,

मुख्य डाक घर,

कानपुर

15 जनवरी, 2020

विषय: नया डाक घर स्थापित कराने हेतु

महोदय,

मैं बहुत ही विनम्रता से कहना चाहता हूं कि मैं इस जिले का निवासी हूं तथा मेरा घर गौतम कॉलोनी में हैं। मैं यह पत्र नए डाक घर स्थापित करने हेतु लिख रहा हूं।

हमारे कॉलोनी के नजदीक कोई भी डाक घर नहीं है। कॉलोनी के आस पास कई स्कूल तथा कार्यालय हैं जिनके रोजाना भारी संख्या में डाक भेजे जाते हैं। मुख्य डाक घर दूर होने से यहां के लोगों को काफी परेशानी होती है। अगर हमारे कॉलोनी के समीप नया डाक घर स्थापित हो जाता तो हम सभी को बहुत सहूलियत होती।

अतः श्रीमान से निवेदन है कि हमारे इलाके में जल्द एक नया डाक घर स्थापित करें। हम सब इसके किए आपके आभारी रहेंगे।

आपका विश्वासी,

सुशील कुमार,

शिक्षक,

कानपुर

Answered by singhbalwan1903
2

Answer:

here the answer okkkkkk

Attachments:
Similar questions