अपनी माता जी को पत्र लिखकर अपनी किसी उपलब्धि के विषय में बताइए
Answers
Answered by
4
Answer:
राजरप्पा परियोजना
रामगढ़
दिनांक- 4/6/21
आदरणीय माता जी
प्रनाम,
मैं यहाँ कुशलमंगल हूँ आशा करती हूँ आप भी कुशलतापूर्वक होंगी| माँ आपको याद होगा मैंने नौकरी के लिए आवेदन किया था | माँ मेरी नौकरी लग गई है और अगले सप्ताह से ज्यौनिंग है | मैं चाहती हूँ कि नौकरी का पहला दिन आपसे आशिर्वाद लेकर जाऊँ इसलिए आप जितनी जल्दी हो सके आ जाइए | आपने कितनी मेहनत की है मुझे यहाँ तक पहुँचाने में |
यह सब सम्भव हुआ है सिर्फ आपकी वजह से | घरवालो को मेरा नमस्ते कहिएगा और छूटू को प्यार दीजिएगा | सबकी बहुत याद आती है |
आपकी बेटी
रुही
Similar questions