Hindi, asked by vijaykol753, 3 months ago

अपने मित्र को एक पत्र लिखिए जिसमें अपने करो ना मामा जी के दौरान क्या-क्या किया संपूर्ण वर्सेस गोल्डबर्ग हमले की जानकारी​

Answers

Answered by lakshaysoni01279473
1

Answer:

मित्र!

आपके प्रश्न के लिए हम अपने विचार दे रहे हैं। आप इनकी सहायता से अपना उत्तर पूरा कर सकते हैं।

पता--------

दिनांक-----

आदरणीय मामाजी,

चरण स्पर्श!

मुझे यह जानकार बहुत हर्ष हो रहा है कि आपका चयन `भारतीय वायु सेना` में पायलेट के पद पर हो गया है। मुझे पता है यही आपका सपना था, जिसके लिए आपने कड़ी मेहनत की थी। इसका फल आज आपको मिल गया है। बहुत-बहुत बधाई हो मामाजी। मेरा सीना भी गर्व से फूल गया है। मैं जानता हूँ कि आप अपना कर्तव्य बहुत अच्छे से निभाओगे। वायु सेना में पायलेट होना बहुत ही गर्व की बात है। आप देश के लिए कुछ कर सकते हैं। गर्मियों की छुट्टियों में हम सब आपसे मिलने आएंगे।

मामाजी घर में सब कैसे हैं? नाना और नानी की तबियत कैसी है? उनको मेरा चरण स्पर्श कहना।

आपका भांजा,

लक्ष्य सोनी

Similar questions