अपने मित्र को एक पत्र लिखिए जिसमें विद्यालय द्वारा होने वाली ऑनलाइन पढ़ाई के विषय में बताया गया हो
class -8
Answers
Explanation:
I am writing only the body. Please write the letter along with proper format.
Body:
मैं यहाँ कुशल मंगल हूँ और यह आशा करता हूँ की तुम भी वहाँ कुशलपूर्वक होंगे और यह भी आशा करता हूँ की तुम्हारे परिवारवाले भी कुशल मंगल होंगे मेरे पत्र लिखने का मुख्य कारण यह है की मुझे पता चला है की तुम्हारे इस वार्षिक परीक्षा मे बहुत अंक आने पर तुम्हारे मम्मी पापा ने तुम्हे एक फोन लेकर दिया है. मेरे तरफ से इसके लिए बधाई हो और मैं तुम्हें यह बताना चाहता हूँ की इंटरनेट के बहुत फ़ायदे है इससे तुम अपने पढ़ाई को और भी आसान बना सकते हो तुम्हें कभी भी कोई भी जवाब नही आता हो तो तुम इंटरनेट पे ढूंड सकते हो पर इसकी कई हानियाँ भी है.
इसका इस्तेमाल ज़्यादा भी नही करना चाहिए क्यूंकी इससे आँखें भी कमज़ोर हो जाती है और इसमे काई ऐसे प्रसंग आते है जिससे तुम अपने पढ़ाई से भटक सकते हो और भी कई नुकसान है.
तो मैं यह आशा करता हूँ की तुम इसका ग़लत उपयोग नही करोगे. अपना ध्यान रखना और अंकल आंटी को मेरा नमस्ते कहना और छोटू को प्यार.
First of all right the format you can copy it from your own copy maam would have given a sample for it
Explanation: start writing tell your friend that due to covid 19............... Its been a long time since we went to school our studies are missing out so our school is conducting online classes so that we should not leave studying then tell the details the time etc of online classes on which app it will be conducted etc in the last para just write stay safe..... Etc