अपने मित्र को एक पत्र लिखिए जिसमे विद्यालय मे आयोजित विदाई समारोह मे आठवी कक्षा
Answers
विद्यालय के विदाई समारोह का वर्णन करते हुए मित्र को पत्र ।
Explanation:
बी 12
जनकपुरी पश्चिम,
नई दिल्ली - 110098
25.02.2019
प्रिय गीता,
मैं यहाँ कुशल मंगल हूँ और आशा करता हूँ कि तुम भी वहां अच्छी होगी। यह पत्र मैं तुम्हे हमारे विद्यालय में आयोजित विदाई समारोह के बारे में बताने के लिए लिख रही हूँ। जैसा की तुम जानती ही हो की आगामी ३ तारीख से हमारी बोर्ड की परीक्षाएं हैं इसलिए परीक्षा की तयारी हेतु हमें विद्यालय से छुट्टियां मिल गई है। चूँकि अब हम विद्यालय दोबारा नहीं आएंगे तो हमारे विद्यालय ने हमारे लिए विदाई समारोह आयोजित किया। इस समारोह में हमें सभी अध्यापिकाओं ने हमें हमारे भविष्य के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं दी और हमें जीवन में आगे बढ़ने के लिए आशीर्वाद दिया। हमारे लिए हमारे विद्यालय के छात्रों ने कई प्रकार की प्रदर्शनी का आयोजन किया। माहौल कुछ इस प्रकार बन गया था की विद्यालय से विदाई लेते समय हम सब की आँखे नाम हो गई ।
तुम भी मुझे अपने विद्यालय के विदाई समारोह का वर्णन करते हुए पत्र लिखना।
तुम्हारी सखी
ज्योति
ऐसे और पत्र पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोले:
अपने जीवन के लक्ष्य बताते हुए अपने पिता जी को पत्र लिखिए।
brainly.in/question/10720246
अपने मित्र को दिवाली की शुभकामनाएं देते हुए पत्र
brainly.in/question/1657220