Hindi, asked by disharana1207, 6 months ago

अपने मित्र को ई-मेल लिखकर समारोह के लिए आमंत्रित कीजिये​

Answers

Answered by scientist331
3

Answer:

ईमेल, मित्रों के साथ कम्यूनिकेशन करने का एक तेज़, आसान तरीका है। आप जिस तरह से चाहें अपने किसी मित्र को ईमेल लिख सकते हैं, लेकिन कुछ बेसिक गाइडलाइंस से मदद मिल सकती हैं। यदि आप अपने किसी ऐसे मित्र को ईमेल लिख रहे हैं जिसे आपने कुछ समय से नहीं देखा है, तो कम्यूनिकेशन की कमी के लिए खेद प्रकट करना और उन्हें अपडेट देना एक अच्छा विचार है। अपने ईमेल को रोचक बनाने के लिए तस्वीरों और इमोजीज़ को संलग्न करने के लिए आप आज़ाद हैं, पर इसे भेजने से पहले प्रूफरीड करना न भूलें।

Similar questions