Hindi, asked by sarojsah821309, 6 months ago

अपने मित्र को जन्मदिन की बधाई देते हुए एक पत्र लिखा​

Answers

Answered by varshadhruw
9

Explanation:

प्रिय मित्र,

सप्रेम नमस्कार,

मैं यहाँ सकुशल हूँ। आशा है तुम भी वहां कुशल होगें। मेरे और मेरे परिवार की तरफ से तुम्हे जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें। मुझे क्षमा कर देना मैं इस बार तुम्हारे जन्मदिन पर तुम्हारे साथ नहीं हूँ । लेकिन मैंने तुम्हारे लिए एक बहुत अच्छा तोहफा लिया है, हम जब मिलेंगे मैं खुद तुम्हे ये तोहफा दूँगा। तुम्हे याद होगा पिछले साल हम सभी दोस्तों ने तुम्हारे जन्मदिन पर कितना मजा किया था । मैं यही आशा करूँगी कि आने वाले साल मे तुम्हारे जन्मदिन पर हम एक साथ हो।

घर के बड़ो को मेरा प्रणाम कहना और छोटो को प्यार। अपना ख्याल रखना।

!! जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई!!

तुम्हारी प्रिय सखी,

परिधि

Similar questions