Hindi, asked by angadmonga6754, 1 year ago

अपने मित्र कोsardi ki छुट्टियों में अपने पास बुलाने के लिए पत्र

Answers

Answered by KarunaAnand
2

प्रिय मित्र ,

नमस्कार

आज आपको बताते हुए बहुत खुशी महसूस हो रहा है | कि मेरी परीक्षा खत्म हो गई है , और सभी प्रश्नों के अच्छे उत्तर लिखा हूं | शायद अब तक आपकी भी परीक्षा समाप्त हो चुकी होगी |

मुझे पूर्ण विश्वास है कि जिस तरह से मेरी परीक्षा अच्छे से गई है | उसी तरह आपका भी परीक्षा अच्छा से गया होगा | मैं आपको यह बताना चाह रहा हूं | कि आपका परीक्षा खत्म हो जाने के बाद , आपका यहां आए हुए बहुत दिन हो गया है |

मुझे आपसे मिलने का बहुत मन कर रहा है | मां भी आपकी बातें अक्सर किया करती हैं | मुझे वहां आने में परेशानियां होंगी | और तो मैं उनसे कह चुका हूं कि परीक्षा समाप्त होने के बाद उन्हें मैं अपने पास बुला लूंगा | आशा करता हूं कि आप मेरा प्रार्थना स्वीकार करोगे |

आपका प्रिय मित्र ,

फुग्गी

Similar questions