Hindi, asked by deepakluies429, 1 year ago

अपने प्रिय खिलाड़ी से हुई काल्पनिक बातचीत in hindi

Answers

Answered by rakshadwivedi
32
प्रति श्री दिव्या पवार जी सादर नमस्कार अपने बॉक्सिंग ke खेल बिसेस उपलब्धि हासिल कर अपनी निकटतम प्रतिबंधि छत्तीसगढ़ एवं हरियाणा के खिलाड़ीयो को हराकर सोने का पदक प्राप्त किया है इससे राषटीय स्तर पर सम्पूर्ण मध्यप्रदेश का नाम रोसन हुआ है मध्यप्रदेश की खेल मंत्री द्वारा आपकी सराहना करते हुए बधाई दी गयी है खेल प्रेमियों ने अपार उत्साह का संचार हुआ है मेरी तरफ से भी आपको कोटि कोटि बधाई उज्वल भविष्य की शुभकामनाएं आपकी रक्षा द्विवेदी कक्षा10 मॉडल हाई स्कूल t.t.ngr bhopal
Answered by Priatouri
35

मैं: सानिया जी ! आपको बहुत-बहुत बधाई हो !आपने एक बार फिर यह मुकाबला जीत लिया  

सानिया मिर्जा: आपका बहुत-बहुत शुक्रिया  I

मैं: आप सदैव से ही मेरी प्रेरणा रही है इसीलिए मैंने अपना नाम टेनिस अकादमी में दर्ज करवाया है और मैं भी अब इसके लिए खूब मेहनत कर रही हूँ  I

सानिया: जी शुक्रिया ! यह तो बहुत अच्छी बात है I हमारे देश के लिए एक और बेटी तैयार हो रही है यह सुनकर मैं बहुत ही खुश हूँ I यदि आपको किसी भी प्रकार की  सहायता की जरूरत पड़े तो मुझे जरूर बताना  I

मैं: जी बिलकुल ! क्या आप हमारी छोटी सी अकादमी के लिए एक सन्देश दे सकती हैं  ?

सानिया: मैं बस यही कहना चाहूंगी की मन लगा कर मेहनत के आगे के आगे जीत है I शुक्रिया I

Similar questions