अपनी पाठय-पुस्तक के आधार पर किसी एक पात्र का हिन्दी में वरित्र- चित्रण कीजिए। (अधिकतम 100 शब्द)
(i) तारापीड
(ii) कपिंजल
(iii) महाश्वेता
Answers
Explanation:
अपनी पाठय-पुस्तक के आधार पर किसी एक पात्र का हिन्दी में वरित्र- चित्रण कीजिए। (अधिकतम 100 शब्द)
(i) तारापीड
(ii) कपिंजल
(iii) महाश्वेता✔✔
चन्द्रापीड
महाकवि बाणभट्ट संस्कृत साहित्य के सर्वाधिक समर्थ गद्यकार हैं कादंबरी उनका प्रसिद्ध काव्य है चन्द्रापीड कादंबरी में नायक हैं जो शूरवीर तथा विनयशील है चंद्रापीड के पिता तारापीड युवराज चंद्रापीड का राजतिलक कर देना चाहते हैं सेवकों को आवश्यक सामग्री इकट्ठा करने का आदेश दे दिया गया है । राजा तारापीड का एक अनुभवी मंत्री शुकनास है राजतिलक से पहले युवराज चंद्रापीड मंत्री शुकनास का दर्शन करने के लिए जाता है। शुकनास सनी भाव से उसे समय के अनुकूल उपदेश करते हैं।
समय के अनुसार चंद्रापीड महाश्वेता से मिलता है। महाश्वेता ने अपनी सखी कादंबरी के बारे में चन्द्रापीड को बताया तथा उसे कादंबरी से मिलवाया। प्रथम दर्शन से ही कादंबरी और चन्द्रापीड को प्रेम हो जाता है|