Hindi, asked by johnbenjamin195, 6 months ago

अपने परिवार के बारे में
लिखें।​

Answers

Answered by mangalasingh00978
4

Answer:

ऐसे व्यक्तियों का समुह जो आपस में परस्पर खून के रिस्तें या विवाह पश्चात् बनने वाले रिस्तें को साझा करते हैं, वह परिवार कहलाता है। मूल परिवार तथा संयुक्त परिवार, परिवार के प्रकार हैं। समाज में व्यक्ति या तो मूल परिवार में निवास करता है या संयुक्त परिवार का हिस्सा होता है।

Answered by fast000furious1234
6

मेरे परिवार में कुल 4 जन है। जिसमें मेरे पापा जी मेरी मम्मी जी मेरे भैया जी एवं मैं रहती हूं। मेरे पापा रोज सुबह काम पर जाते हैं मम्मी रोज खाना बना देती है और घर के काम कर लेती है और मेरा भाई अभी ट्यूशन करता है कॉलेज जाता है। और मैं भी ट्यूशन जाती हूं और ऑनलाइन क्लासेस करती हूं। हमारे परिवार में हमारा साथ देने वाली हमें एकजुट खड़ा करने वाली सिर्फ हमारी मां है जोहर भयंकर से भयंकर स्थिति में हमारे परिवार को संभाल कर रखती है मेरे पापा हमेशा हमारे लिए कुछ ना कुछ लेकर आते हैं और हमें रोज हमारे साथ बैठकर मजाक करते हैं एक परिवार में सबसे ज्यादा खुशी जरूरी है जो कि हमारे परिवार में कभी-कभी कमी पड़ जाती है पर हमारा परिवार एक ऐसा परिवार है जो से मिलकर सुलझा लेता है। अगर हम भाई-बहन किसी चीज में कमी दिखाएं तो मम्मी जी पापा जी हमेशा हमें रोकने डूबते हैं कहते हैं समझाते हैं कि वह चीज बेटा तुम गलत कर रहे हो मां की चेन में दिन भर पसीना बाकर हमारे लिए रोटी बनाती है कि उनके बच्चों को कभी भी कोई थकावट ना महसूस हो।मेरा भाई दिन भर मुझसे लगते रहता है मुझे चिढ़ाते रहता है पर सिर्फ मजाक करता है और कुछ नहीं। और मैं घर में सबसे छोटी हूं तो कोई कुछ भी कह ले मुझे सुनना ही पड़ता है तो यह था हमारा प्यारा सा परिवार।

by the way this is the real story of my family

Similar questions