अपने स्कूल या घर के आस-पास कुछ ऐसे लोगों से बात करो, जिन्होंने अपनी रोजी-रोटी के लिए कोई जानवर पाला हो। जैसे - ताँगे के लिए घोड़ा, अंडों के लिए मुर्गियाँ, आदि।
• कौन-सा जानवर है?
• कितने जानवर पाले हैं?
• क्या जानवरों को रखने के लिए अलग जगह है?
• उनकी देखभाल कौन करता है?
• वे क्या खाते हैं?
• क्या कभी जानवर बीमार भी पड़ते हैं? तब पालने वाला क्या करता है?
• इसी तरह अपने मन से और प्रश्न भी पूछो।
• अपने इस सर्वे की रिपोर्ट तैयार करो और कक्षा में पढ़कर सुनाओ।
Answers
अपने स्कूल या घर के आस-पास कुछ ऐसे लोगों से बात करो, जिन्होंने अपनी रोजी-रोटी के लिए कोई जानवर पाला हो। जैसे - ताँगे के लिए घोड़ा, अंडों के लिए मुर्गियाँ, आदि।
⦿ कौन-सा जानवर है?
▬ उन्होंने गाय पाली है।
⦿ कितने जानवर पाले हैं?
▬ उन्होंने चार गाय पाली हैं।
⦿ क्या जानवरों को रखने के लिए अलग जगह है?
▬ हाँ, उन्होंने गायों के लिए एक अलग खुला कमरा बना रखा है, जिसके ऊपर टीनशेड की छत है।
⦿ उनकी देखभाल कौन करता है?
▬ उन्होंने चारों जानवरों की देखभाल के लिए एक व्यक्ति रखा है।
⦿ वे क्या खाते हैं?
▬ चारों गायें सूखा चारा खाती हैं, भूसे में सरसों आदि की खली मिलाकर उनके लिए विशेष चारा बनाया जाता है यह सारा काम गायों की देखभाल के लिए रखा गया आदमी करता है। अक्सर रात की बची रोटी आदि भी उन्हें दे दी जाती है।
⦿ क्या कभी जानवर बीमार भी पड़ते हैं? तब पालने वाला क्या करता है?
▬ हाँ जानवर भी अक्सर बीमार पड़ जाते हैं, तब जानवरों को पालने वाला उन्हें पशु चिकित्सालय ले जाता है। जहां पशु पशु चिकित्सक उन्हें उचित दवाई देता है।
⦿ इसी तरह अपने मन से और प्रश्न भी पूछो।
▬ हाँ, हमने अपने मन से कुछ प्रश्न और बनाए हैं जो इस प्रकार हैं…
- जानवरों की देखभाल और सुरक्षा कैसे की जाती है।
- क्या उन्हें समय पर चारा-पानी आदि दिया जाता है।
- उन गायों के जो बछड़े होते हैं, उनका क्या किया जाता है।
- जब गाय दूध देना बंद कर देती हैं, तब उनका क्या किया जाता है।
⦿ अपने इस सर्वे की रिपोर्ट तैयार करो और कक्षा में पढ़कर सुनाओ।
▬ एक दूसरे जानवर की रिपोर्ट इस प्रकार है, जो हमारे किसान मामा के खेत में काम करने वाले बैलों के विषय में है। उनसे पूछा गया…
- बैलों को कितने समय चारा दिया जाता है।
— दिन में दो बार
- क्या बैल खेत में सही से काम करते है।
— हाँ, बैल सीधे और मेहनती हैं, एक बार में ही सारा खेत जोत देते हैं।
- बैलों को खेत जोतने के अलावा किसी और काम में भी उपयोग करते हैं,क्या?
— हाँ, उन्हें बैलगाड़ी में जोता जाता है, और वो बैलगाड़ी लेकर हाट-बाजार-मेला आदि जगह पर जाते हैं।
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
“कहानी सँपेरों की”
(पर्यावरण अध्ययन — कक्षा 5, पाठ -2)
इस पाठ से संबंधित अन्य प्रश्नों के लिये नीचे दिये लिंकों पर जायें...
• क्या तुमने कभी जानवरों के खेल या नाच होते देखे हैं? जैसे -
सरकस में, सड़क पर, पार्क में।
- कब और कहाँ देखा?
- किस जानवर का खेल देखा?
• जानवरों के प्रति लोगों का क्या व्यवहार था?
• क्या कोई जानवर को परेशान भी कर रहा था? कैसे?
• वह खेल देखकर तुम्हारे दिमाग में किस-किस तरह के सवाल उठे?
• मान लो, तुम एक जानवर हो, जो कैद में है। अब तुम इन वाक्यों को पूरा करो।
- मुझे डर लगता है जब _________________
- मेरी इच्छा है कि मैं ________________
- मैं उदास होता हूँ जब _________________
- अगर मुझे मौका मिलता तो मैं _____________
- मुझे यह बिल्कुल भी पसंद नहीं _______________
https://brainly.in/question/16028515
• सँपेरों के अलावा और कौन-कौन लोग अपनी रोजी-रोटी के लिए जानवरों पर निर्भर होते हैं?
https://brainly.in/question/16028510
Answer: English
Explanation: