Hindi, asked by sankarmahadevu1523, 9 months ago

• सँपेरों के अलावा और कौन-कौन लोग अपनी रोजी-रोटी के लिए जानवरों पर निर्भर होते हैं?
___________________________________________

Answers

Answered by shishir303
23

⦿  सँपेरों के अलावा और कौन-कौन लोग अपनी रोजी-रोटी के लिए जानवरों पर निर्भर होते हैं?

▬ सँपेरों के अलावा बहुत से लोग अलग-अलग व्यवसायों के माध्यम से जानवरों पर निर्भर रहते हैं। मदारी बंदर व भालू आदि पर अपनी आजीविका के लिए निर्भर रहते हैं, क्योंकि वह बंदर और भालू का करतब दिखाकर अपनी आजीविका को चलाते हैंं। इसके अलावा दुग्ध व्यवसाय में लगे लोग यानि ग्वाले आदि गाय और भैंसों पर निर्भर रहते हैं। किसान अपने खेत में हल चलाने के लिए बैलों पर निर्भर है। इसी तरह तांगावान घोड़े पर निर्भर है और वे तांगे में घोड़े को जोत कर अपनी आजीविका को चलाता है।

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬  

“कहानी सँपेरों की”  

(पर्यावरण अध्ययन — कक्षा 5, पाठ -2)  

इस पाठ से संबंधित अन्य प्रश्नों के लिये नीचे दिये लिंकों पर जायें...  

• क्या तुमने कभी किसी को बीन बजाते देखा है? कहाँ?  

• क्या तुमने कभी साँप देखा है? कहाँ?  

• क्या तुम्हें उससे डर लगा? क्यों?  

• तुम्हें क्या लगता है, सभी साँप जहरीले होते हैं?  

• तुमने पिछले पाठ में पढ़ा कि साँप के बाहरी कान नहीं होते। सोचो, क्या वह बीन की धुन सुन पाता होगा या फिर बीन के हिलने से ही वह नाचता होगा?  

https://brainly.in/question/16028508

• क्या तुमने कभी जानव��ों के खेल या नाच होते देखे हैं? जैसे -

सरकस में, सड़क पर, पार्क में।

- कब और कहाँ देखा?

- किस जानवर का खेल देखा?

• जानवरों के प्रति लोगों का क्या व्यवहार था?

• क्या कोई जानवर को परेशान भी कर रहा था? कैसे?

• वह खेल देखकर तुम्हारे दिमाग में किस-किस तरह के सवाल उठे?

• मान लो, तुम एक जानवर हो, जो कैद में है। अब तुम इन वाक्यों को पूरा करो।

- मुझे डर लगता है जब _________________

- मेरी इच्छा है कि मैं ________________

- मैं उदास होता हूँ जब _________________

- अगर मुझे मौका मिलता तो मैं _____________

- मुझे यह बिल्कुल भी पसंद नहीं _______________

https://brainly.in/question/16028515

Similar questions