Hindi, asked by Vickyvic2725, 11 months ago

• क्या तुमने कभी किसी को बीन बजाते देखा है? कहाँ?
• क्या तुमने कभी साँप देखा है? कहाँ?
• क्या तुम्हें उससे डर लगा? क्यों?
• तुम्हें क्या लगता है, सभी साँप जहरीले होते हैं?
• तुमने पिछले पाठ में पढ़ा कि साँप के बाहरी कान नहीं होते। सोचो, क्या वह बीन की धुन सुन पाता होगा या फिर बीन के हिलने से ही वह नाचता होगा?

Answers

Answered by MOHDAVES
1

Answer:

hakeekat me mai bhi kahi nhi dekha ki sapere ki been se saanp nachte h

unka vision aur hearing dono bht kam kaam krta h

Answered by shishir303
1

⦿ क्या तुमने कभी किसी को बीन बजाते देखा है? कहाँ?

▬  हाँ, हमने अपने मोहल्ले/कालोनी में तथा अपने गांव वगैरह में सपेरों को अक्सर बीन बजाते हुए देखा है। जो तमाशा दिखाने के लिये जगह-जगह घूमते हैं।  

⦿ क्या तुमने कभी साँप देखा है? कहाँ?

▬  हाँ, हमने उन सपेरों के पास सांपों को देखा है। वह सपेरे टोकरी में सांपों को बंद करके रखते थे और जगह-जगह तमाशा दिखाने के लिए आते हैं। इसके अलावा एक बार हमारे घर में भी सांप निकला थाष तब हमने सांप को देखा था। हमारे घर के लोगों ने पशु संरक्षण केंद्र वालों बुलाया और वे लोग सांप को पकड़कर ले गए।  

⦿ क्या तुम्हें उससे डर लगा? क्यों?

हाँ, सांप को देखकर हमें डर लगा था। हमारे घर के सारे लोग डर गए थे, क्योंकि मैंने सुना है कि जहरीले सांप के काटने से इंसान की मौत तक हो सकती है।  

⦿ तुम्हें क्या लगता है, सभी साँप जहरीले होते हैं?

जहां तक हमारी जानकारी के अनुसार सभी सांप जहरीले नहीं होते केवल कुछ प्रजातियों के साँप ही जहरीले होते हैं।  

⦿ तुमने पिछले पाठ में पढ़ा कि साँप के बाहरी कान नहीं होते। सोचो, क्या वह बीन की धुन सुन पाता होगा या फिर बीन के हिलने से ही वह नाचता होगा?

मैंने विज्ञान में पड़ा है कि सांप सुन नहीं सकता, इसलिए वो बीन की आवाज सुनकर नहीं नाचता। वो बीन के कंपन को जमीन पर महसूस करता है और सपेरा जब घुमाता है तो उसको देखकर ही वह अपना सर भी हिलाता है, इसे हम सांप का नाचना समझ लेते हैं।

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬  

“कहानी सँपेरों की”  

(पर्यावरण अध्ययन — कक्षा 5, पाठ -2)  

इस पाठ से संबंधित अन्य प्रश्नों के लिये नीचे दिये लिंकों पर जायें...  

"अपने स्कूल या घर के आस-पास कुछ ऐसे लोगों से बात करो, जिन्होंने अपनी रोजी-रोटी के लिए कोई जानवर पाला हो। जैसे - ताँगे के लिए घोड़ा, अंडों के लिए मुर्गियाँ, आदि।

• कौन-सा जानवर है?

• कितने जानवर पाले हैं?

• क्या जानवरों को रखने के लिए अलग जगह है?

• उनकी देखभाल कौन करता है?

• वे क्या खाते हैं?

• क्या कभी जानवर बीमार भी पड़ते हैं? तब पालने वाला क्या करता है?

• इसी तरह अपने मन से और प्रश्न भी पूछो।

• अपने इस सर्वे की रिपोर्ट तैयार करो और कक्षा में पढ़कर सुनाओ।"

https://brainly.in/question/16028511

"• सँपेरों के अलावा और कौन-कौन लोग अपनी रोजी-रोटी के लिए जानवरों पर निर्भर होते हैं? ______________________________________"

https://brainly.in/question/16028510

Similar questions