• क्या तुम कुछ जानवरों की आवाजें समझ सकते हो? किस किस की?
• क्या कुछ जानवर तुम्हारी भाषा भी समझ सकते हैं ? कौन-कौन से?
Answers
⦿ क्या तुम कुछ जानवरों की आवाजें समझ सकते हो? किस किस की?
▬ कुछ जानवरों की आवाजें समझ में आती हैं। यह जानवर हमारे घर में पाले जाने वाले पालतू जानवर हैं। जैसे कुत्ता, बिल्ली, गाय, भैंस आदि। इसके अलावा चिड़ियों कौओं की आवाज भी समझ में आती है। जैसे घर में पाली जाने वाली गाय-भैंसे विशेष स्वर में रंभाती है, पता मालुम पड़ जाता है कि उन्हें भूख लगी है, और उन्हे चारा चाहिये। कुत्ते भी भूख लगने पर अजीब से स्वर में कूं-कूं या भौकने लगते हैं, तो पता चलता है कि उन्हे भूख लगी है। उनके भौंकने के अंदाज से पता चलता है कि घर में कोई आगंतुक आया है।
⦿ क्या कुछ जानवर तुम्हारी भाषा भी समझ सकते हैं ? कौन-कौन से?
▬ जानवर भी हमारी भाषा समझते हैं, यह हमारे घर में पाले जाने वाले पालतू जानवर हैं। हमारे घर के कुत्ते, बिल्ली हमारे इशारो और हमारी बातों को समझ लेते हैं और इनको सिखाकर कोई विशेष इशारा करते हैं, तो उसका पालन करते हैं।
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
“कैसे पहचाना चींटी ने दोस्त को”
(पर्यावरण अध्ययन — कक्षा 5, पाठ -1)
इस पाठ से संबंधित अन्य प्रश्न के लिये नीचे दिये लिंक्स पर जायें...
• तुम्हें क्या लगता है, क्या जानवरों के कान के आकार और उनके सुनने की शक्ति में कुछ संबंध होता है?
https://brainly.in/question/16028350
स्कूल में कोई शांत जगह ढूँढो। वहाँ एक बच्चा बाकी बच्चों से थोड़ी दूर खड़ा होकर धीरे से कुछ बोले। बाकी बच्चे उसे ध्यान से सुनें। वही बच्चा फिर से उतनी ही धीरे बोले। इस बार बाकी बच्चे अपने कानों के पीछे हाथ रखकर सुनें। किस बार आवाज़ ज्यादा साफ़ सुनाई दी? अपने साथियों से भी पता करो।
• तुम अपने कानों पर हाथ रखकर कुछ बोलो। अपनी ही आवाज़ सुनाई देती है न?
https://brainly.in/question/16028352