Hindi, asked by rahulgond8951, 11 months ago

भारत में जानवरों की सुरक्षा के लिए ऐसे नेशनल पार्क और कहाँ कहाँ हैं? इनके बारे में जानकारी इकट्ठी करके रिपोर्ट तैयार करो।

Answers

Answered by mahisagar27
2

Answer:

mumbai me hai bro aur kahi

Answered by shishir303
4

⦿ भारत में जानवरों की सुरक्षा के लिए ऐसे नेशनल पार्क और कहाँ कहाँ हैं? इनके बारे में जानकारी इकट्ठी करके रिपोर्ट तैयार करो।

▬ भारत में जावनरों की सुरक्षा के लिये नेशनल पार्क का विवरण इस प्रकार है..

  1. जिम कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान  (उत्तराखंड) बाघ, चीता, हिरण, भालू, नीलगाय, सांभर, जंगली शूकर  तथा हाथी आदि।
  2. कैमूर वन्य जीव अभ्यारण्य  (बिहार) बाघ, नीलगाय,  सांभर, जंगली शूकर तथा घड़ियाल आदि।
  3. गिर राष्ट्रीय उद्यान (गुजरात) शेर, सांभर, जंगली शूकर तथा तेंदुआ आदि
  4. चन्द्रप्रभा अभ्यारण्य  (उत्तर प्रदेश) चीता, नीलगाय, तेंदुआ, सांभर  तथा भालू आदि।
  5. बन्दीपुर राष्ट्रीय उद्यान (कर्नाटक) हाथी, चीता, तेंदुआ, हिरण, सांभर तथा चीतल आदि।
  6. बोरीवली राष्ट्रीय उद्यान (महाराष्ट्र) लंगूर, हिरण, सांभर, जंगली शूकर तथा तेंदुआ आदि।
  7. पाखाल वन्य जीव अभ्यारण्य (आंध्र प्रदेश) चीता, तेंदुआ, सांभर, जंगली शूकर  तथा भालू आदि।
  8. काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान (असम) चीता, एक सींग वाला गेंडा, जंगली शूकर तथा जंगली भैंसा  आदि।
  9. कुंभलगढ़ अभ्यारण्य  (राजस्थान) चीता, नीलगाय, सांभर, भालू आदि।
  10. पेंच राष्ट्रीय उद्यान (मध्य प्रदेश) चीता, सांभर, भालू, जंगली शूकर,  नीलगाय आदि।
  11. अबोहर अभ्यारण्य (पंजाब) हिरण, नीलगाय, जंगली शूकर, काला हंस, कबूतर  आदि।
  12. चिक्ला अभ्यारण्य (ओडिशा) क्रेन, जलकौवा, पेलिवन तथा प्रवासी पक्षी  आदि।
  13. इंदिरा गांधी अभ्यारण्य (तमिलनाडु) हाथी, बाघ, चीतल, तेंदुआ, सांभर, रीछ, जंगली कुत्ता, लंगूर
  14. हजारीबाग वन्य जीव अभ्यारण्य  (झारखंड) चीता, भालू, तेंदुआ, चीतल, सांभर तथा जंगली शूकर आदि।
  15. पेरियार अभ्यारण्य (केरल) चीता, हाथी, तेंदुआ, सांभर, हिरण, भालू, नीलगाय आदि।
  16. किश्तवार राष्ट्रीय उद्यान (जम्मू-कश्मीर) काला हिरण, जंगली याक, तिब्बती गधा
  17. सुंदरवन राष्ट्रीय उद्यान (पश्चिम बंगाल) बाघ, चीता, हिरण, मगरमच्छ
  18. कान्हा राष्ट्रीय उद्यान (मध्य प्रदेश) बाघ, चीतल, तेंदुआ, सांभर, बारहसिंघा

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬  

“कैसे पहचाना चींटी ने दोस्त को”  

(पर्यावरण अध्ययन — कक्षा 5, पाठ -1)  

इस पाठ से संबंधित अन्य प्रश्न के लिये नीचे दिये लिंक्स पर जायें...  

• क्या तुम कुछ जानवरों की आवाजें समझ सकते हो? किस किस की?  

• क्या कुछ जानवर तुम्हारी भाषा भी समझ सकते हैं ? कौन-कौन से?  

https://brainly.in/question/16028504  

बहुत-से जानवर किसी खास मौसम में लंबी गहरी नींद में चले जाते हैं। लंबी भी इतनी कि कई महीनों तक फिर दिखाई ही नहीं देते।

• क्या तुमने कभी ध्यान दिया है कि सर्दियों के दिनों में अचानक ही छिपकलियाँ कहीं गुम हो जाती हैं। सोचो, वे ऐसा क्यों करती होंगी?

अपने आस-पास किसी जानवर को देखकर क्या तुम्हारे मन में कुछ प्रश्न उठते हैं? कौन-से? कोई दस प्रश्न बनाओ और लिखो।

https://brainly.in/question/16028512

Similar questions