भारत में जानवरों की सुरक्षा के लिए ऐसे नेशनल पार्क और कहाँ कहाँ हैं? इनके बारे में जानकारी इकट्ठी करके रिपोर्ट तैयार करो।
Answers
Answer:
mumbai me hai bro aur kahi
⦿ भारत में जानवरों की सुरक्षा के लिए ऐसे नेशनल पार्क और कहाँ कहाँ हैं? इनके बारे में जानकारी इकट्ठी करके रिपोर्ट तैयार करो।
▬ भारत में जावनरों की सुरक्षा के लिये नेशनल पार्क का विवरण इस प्रकार है..
- जिम कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान (उत्तराखंड) — बाघ, चीता, हिरण, भालू, नीलगाय, सांभर, जंगली शूकर तथा हाथी आदि।
- कैमूर वन्य जीव अभ्यारण्य (बिहार) — बाघ, नीलगाय, सांभर, जंगली शूकर तथा घड़ियाल आदि।
- गिर राष्ट्रीय उद्यान (गुजरात) — शेर, सांभर, जंगली शूकर तथा तेंदुआ आदि
- चन्द्रप्रभा अभ्यारण्य (उत्तर प्रदेश) — चीता, नीलगाय, तेंदुआ, सांभर तथा भालू आदि।
- बन्दीपुर राष्ट्रीय उद्यान (कर्नाटक) — हाथी, चीता, तेंदुआ, हिरण, सांभर तथा चीतल आदि।
- बोरीवली राष्ट्रीय उद्यान (महाराष्ट्र) — लंगूर, हिरण, सांभर, जंगली शूकर तथा तेंदुआ आदि।
- पाखाल वन्य जीव अभ्यारण्य (आंध्र प्रदेश) — चीता, तेंदुआ, सांभर, जंगली शूकर तथा भालू आदि।
- काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान (असम) — चीता, एक सींग वाला गेंडा, जंगली शूकर तथा जंगली भैंसा आदि।
- कुंभलगढ़ अभ्यारण्य (राजस्थान) — चीता, नीलगाय, सांभर, भालू आदि।
- पेंच राष्ट्रीय उद्यान (मध्य प्रदेश) — चीता, सांभर, भालू, जंगली शूकर, नीलगाय आदि।
- अबोहर अभ्यारण्य (पंजाब) — हिरण, नीलगाय, जंगली शूकर, काला हंस, कबूतर आदि।
- चिक्ला अभ्यारण्य (ओडिशा) — क्रेन, जलकौवा, पेलिवन तथा प्रवासी पक्षी आदि।
- इंदिरा गांधी अभ्यारण्य (तमिलनाडु) — हाथी, बाघ, चीतल, तेंदुआ, सांभर, रीछ, जंगली कुत्ता, लंगूर
- हजारीबाग वन्य जीव अभ्यारण्य (झारखंड) — चीता, भालू, तेंदुआ, चीतल, सांभर तथा जंगली शूकर आदि।
- पेरियार अभ्यारण्य (केरल) — चीता, हाथी, तेंदुआ, सांभर, हिरण, भालू, नीलगाय आदि।
- किश्तवार राष्ट्रीय उद्यान (जम्मू-कश्मीर) — काला हिरण, जंगली याक, तिब्बती गधा
- सुंदरवन राष्ट्रीय उद्यान (पश्चिम बंगाल) — बाघ, चीता, हिरण, मगरमच्छ
- कान्हा राष्ट्रीय उद्यान (मध्य प्रदेश) — बाघ, चीतल, तेंदुआ, सांभर, बारहसिंघा
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
“कैसे पहचाना चींटी ने दोस्त को”
(पर्यावरण अध्ययन — कक्षा 5, पाठ -1)
इस पाठ से संबंधित अन्य प्रश्न के लिये नीचे दिये लिंक्स पर जायें...
• क्या तुम कुछ जानवरों की आवाजें समझ सकते हो? किस किस की?
• क्या कुछ जानवर तुम्हारी भाषा भी समझ सकते हैं ? कौन-कौन से?
https://brainly.in/question/16028504
बहुत-से जानवर किसी खास मौसम में लंबी गहरी नींद में चले जाते हैं। लंबी भी इतनी कि कई महीनों तक फिर दिखाई ही नहीं देते।
• क्या तुमने कभी ध्यान दिया है कि सर्दियों के दिनों में अचानक ही छिपकलियाँ कहीं गुम हो जाती हैं। सोचो, वे ऐसा क्यों करती होंगी?
अपने आस-पास किसी जानवर को देखकर क्या तुम्हारे मन में कुछ प्रश्न उठते हैं? कौन-से? कोई दस प्रश्न बनाओ और लिखो।
https://brainly.in/question/16028512