Hindi, asked by anvesharanjan1310, 4 days ago

अपने समाचार पत्र में कंप्यूटर कोर्स का विज्ञापन पढ़ा उसको चलाने वाली संस्था के प्रबंधक को कोर्स के विषय में विस्तार जानकारी प्राप्त करने के लिए पत्र लिखिए​

Answers

Answered by studarsani18018
0

Answer:

गूगल अनुवाद या गूगल ट्रान्स्लेट अग्रेज़ी: एक अनुवादक साफ्टवेयर एवं सेवा है जो एक भाषा के टेक्स्ट या वेबपेज को दूसरी भाषा में अनुवाद करता है। यह गूगल नामक कंपनी द्वारा विकसित एवं परिचालित है। इसके लिये गूगल अपना स्वयं का अनुवादक सॉफ्टवेयर प्रयोग करता है जो सांख्यिकीय मशीनी अनुवाद है। जनवरी 2016 की स्थिति के अनुसार, गूगल अनुवाद विभिन्न स्तरों पर 90 भाषाओं का समर्थन करता हैऔर प्रतिदिन 20 करोड़ लोगों को अनुवाद प्रदान करता है। इस समय इसमें हिन्दी से अन्य भाषाओं में तथा अन्य भाषाओं से हिन्दी में भी अनुवाद की सुविधा उपलब्ध है। इसके टेक्स्ट-बक्से में देवनागरी में लिखी सामग्री चिपकाकर इसका अनुवाद किया जा सकता है ; या सीधे ध्वन्यात्मकरोमन में टाइप करने पर वह स्वतः देवनागरी में बदल जाता है जिसे 'अनुवाद करो' (ट्रांसलेट) बटन दबाकर अनुवाद कर सकते हैं। गूगल ने किसी ब्लॉग को बहुभाषी अनुवाद के लिए गूगल अनुवादको ब्लॉग विजेट के रूप में मुक्त में प्रदान किया है।

Similar questions