Sociology, asked by shikharcool4124, 1 year ago

अपने समाज में विद्यमान विभिन्न प्रकार के अधिकारों पर चर्चा करें। वे आपके जीवन को कैसे प्रभावित करते हैं?

Answers

Answered by nikitasingh79
5

Answer with Explanation:

समाज में विद्यमान विभिन्न प्रकार के अधिकारों पर चर्चा निम्न प्रकार से है :  

अधिकारी व्यक्ति की सामाजिक मान्यता प्राप्त मांगे होती हैं जिन्हें राज्य का संरक्षण प्राप्त होता है। इस प्रकार व्यक्ति की उन मांगों को अधिकार कहते हैं जिन्हें राज्य का संरक्षण तथा समाज द्वारा मान्यता प्राप्त होती है । कई बार तो उन मांगों को भी अधिकार का दर्जा दे दिया जाता है जिन्हें सरकार अथवा राज्य का संरक्षण प्राप्त नहीं होता है ।

साधारणतया अधिकारों को दो प्रकारों में बांटा गया था वे है :  

  • नैतिक अधिकार  
  • वैधानिक अधिकार

नैतिक अधिकार :  

जो अधिकार व्यक्ति की भावना पर आधारित होते हैं उन्हें नैतिक अधिकार कहा जाता है। चाहे इस प्रकार के अधिकार के पीछे कोई वैधानिक शक्ति नहीं होती परंतु फिर भी अगर कोई उन्हें न माने तो उसे समाज में अच्छी दृष्टि से नहीं देखा जाता ।

उदाहरण के तौर पर हर एक माता-पिता का यह नैतिक अधिकार है कि उनके बच्चे उनकी वृद्धावस्था में उनकी सेवा करें। अगर उनके बच्चे ऐसा नहीं करते तो उन्हें समाज में नफरत की दृष्टि से देखा जाता है।  

वैधानिक अधिकार :  

यह वह अधिकार है जो देश के हर एक नागरिक को सरकार अथवा राज्य द्वारा दिए गए हैं तथा जिनको न मानने पर राज्य द्वारा दंड दिया जाता है।  हर एक व्यक्ति को कोई मौलिक अधिकार, राजनीतिक अधिकार, आर्थिक तथा सामाजिक अधिकार प्राप्त होते हैं। इन्हें सरकार का संरक्षण प्राप्त होता है तथा इन्हें राज्य द्वारा भी नहीं छीना जा सकता।  

यह अधिकार हमारे जीवन को गहरे रूप से  प्रभावित करते हैं। व्यक्ति को जीवन के हर एक क्षेत्र में अधिकार दिए गए हैं तथा इनके कारण हमारा जीवन खुशहाल होता है। अगर व्यक्ति के पास यह अधिकार न हो तो उसका जीवन अंधकारमय हो जाएगा । सोचिए अगर यह अधिकार न हो तो हमारा जीवन बिना अध्यापक के विद्यालय जैसा हो जाएगा। इस प्रकार यह हमारे जीवन को गहरे रूप से प्रभावित करते हैं।  

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।।

 

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :  

समाजशास्त्र धर्म का अध्ययन कैसे करता है?

https://brainly.in/question/11841646

सामाजिक संस्था के रूप में विद्यालय पर एक निबंध लिखिए। अपनी पढ़ाई और वैयक्तिक प्रेक्षणों, दोनों का इसमें प्रयोग कीजिए।  

https://brainly.in/question/11841773

Answered by veersinghlodhi95
1

समाजशास्त्र धर्म का अध्ययन कैसे करता है

Similar questions