Sociology, asked by shreyashi7152, 1 year ago

ज्ञात करें कि व्यापक संदर्भ में आर्थिक, राजनीतिक और सांस्कृतिक परिवर्तन होने से परिवार में सदस्यता, आवासीय प्रतिमान और यहाँ तक कि पारस्परिक संपर्क का तरीका कैसे परिवर्तित होता है, उदाहरण के लिए प्रवास।

Answers

Answered by nikitasingh79
3

Answer with Explanation:

आर्थिक, राजनीतिक और सांस्कृतिक परिवर्तन होने से परिवार में सदस्यता, आवासीय प्रतिमान और यहाँ तक कि पारस्परिक संपर्क का तरीका निम्न प्रकार परिवर्तित होता है :  

चाहे हम हमारे दैनिक जीवन में परिवार को अलग-अलग क्षेत्रों में अलग-अलग रूप में देखते हैं परंतु फिर भी परिवार ,उसकी संरचना , मानक इत्यादि अलग-अलग समाजों में एक जैसे ही होते हैं । चाहे आधुनिक समाज तथा पश्चिमी समाजों में विवाह करवाने की प्रथा कम हो रही है पर फिर भी यह व्याप्त है। यह तो आधुनिक समाजों का अंजाना सा परिणाम है

इसी प्रकार अगर हम देखें तो आर्थिक प्रक्रियाओं की वजह से परिवार तथा नातेदारी में कई प्रकार के परिवर्तन आ रहे हैं परंतु परिवर्तन की दिशा तथा गति सभी समाजों में एक समान नहीं है।  परंतु यहां परिवर्तन का अर्थ इस बात से नहीं लिया जाना चाहिए संस्थाओं के नियमों तथा संरचना पूर्णतया खत्म हो गए हैं। परिवर्तन तो एक सर्व व्यापक तथा निरंतर चलने वाली प्रक्रिया है जो हमेशा चलती रहती है।  

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।।

 

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :  

अपने समाज में विद्यमान विभिन्न प्रकार के अधिकारों पर चर्चा करें। वे आपके जीवन को कैसे प्रभावित करते हैं?

https://brainly.in/question/11841644

कार्य' पर एक निबंध लिखिए। कार्यों की विद्यमान श्रेणी और ये किस तरह बदलती हैं, दोनों पर ध्यान केंद्रित करें।  

https://brainly.in/question/11841636

Similar questions