Science, asked by rajrahul3302, 5 months ago

अपने दैनिक जीवन से कुछ उदाहरण दीजिए हिंदी में जिसमें घर्षण हानिकारक हो​

Answers

Answered by llSᴡᴇᴇᴛHᴏɴᴇʏll
2

Answer:

यदि किसी स्थिर ठोस वस्तु पर कोई दूसरी ठोस वस्तु इस तरह से रखी जाती है कि दोनों समतल पृष्ठ एक-दूसरे को स्पर्श करते है, तो इस दशा में दूसरी वस्तु को पहली वस्तु पर खिसकने के लिए बल लगाना पड़ता है l इस बल का मान एक सीमा से कम होने पर दूसरी वस्तु पहली वस्तु पर नहीं खिसक सकती है l इस कथन से यह स्पष्ट है की दोनों वस्तुए के सम्पर्क ताल एक बल गती के विपरीत दिशा में उत्पन हो जाता है जो दूसरी वस्तु की गति में विरोध करता है l इस विरोधी बल को घर्षण (Friction) कहते है l

घर्षण एक बल है जो दो तलों के बीच सापेक्षिक स्पर्शी गति का विरोध करता है। घर्षण बल का मान दोनों तलों के बीच अभिलम्ब बल पर निर्भर करता है।

घर्षन बल किसी वस्तु के विपरीत दिशा में लगता हैं।

घर्षण के दो प्रकार हैं: स्थैतिक और गतिज। स्थैतिक घर्षण दो पिण्डों के संपर्क-पृष्ठ की समान्तर दिशा में लगता है, लेकिन गतिज घर्षण गति की दिशा पर निर्भर नही करता।

Hope my answer will help you..

Attachments:
Answered by baba20212020
3

Explanation:

  1. गाड़ी के टायर में लगा टायर में घर्षण हानिकारक है ।
  2. कपड़ों में घर्षण लगने से ये फट जाते हैं
Similar questions