Hindi, asked by MrudulaSMohan6500, 11 months ago

अपने दादाजी को पत्र लिखकर कोई ऐसी घटना बताइए जब अपने माता-पिता या अध्यापक का कहना ना मानो और आपको उसका दुष्परिणाम भुगतना पड़ा हो।

Answers

Answered by bhatiamona
0

अपने दादाजी को पत्र लिखकर कोई ऐसी घटना बताइए जब अपने माता-पिता या अध्यापक का कहना ना मानो और आपको उसका दुष्परिणाम भुगतना पड़ा हो।

महेश वर्मा,

न्यू शिमला ,

हिमाचल प्रदेश,

दिनाक : 22 दिसम्बर2020

आदरणीय दादाजी,

सादर प्रणाम,

                        मैं यहाँ कुशलता से हूँ और मैं आपके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूँ।

दादा जी आज मुझे आपकी बहुत याद आ रही है| आप गाँव चले गए हो | एक आप ही थे जिनसे मैं अपने दिल की बाते साँझा करता था| इस पत्र में आपको एक घटना के बारे में बता रहा हूँ जो मेरे साथ बीती है| मैंने अपनी गलती की वजह से आज मैं पीछे रह गया हूँ|

                      स्कूल में मेरे अध्यापक मुझे समझाते थे कि तुम अपने दोस्तों का साथ छोड़ दो यह अच्छी संगती नहीं है | मैंने अपने अध्यापक की बात कभी नहीं मानी | आज परीक्षा के समय में मेरे दोस्त नकल कर रहे थे और जैसे ही वह पकड़े गए उन्होंने वह पर्ची में डेस्क में डाल दी और मुझे पता नहीं चला | परीक्षा हॉल में सब के सामने बहुत डांट पड़ी और बहुत शर्मिंदगी महसूस हुई | मेरे बहुत मना करने पर भी  भी अध्यापकों ने मेरी बात नहीं मानी और मुझे परीक्षा हॉल से बहार निकाल दिया | जब मैंने अपने दोस्तों से पूछा तुमने ऐसा क्यों किया तब उनहोंने कहा हम बर्बाद हो रहे थे तो तुम्हें कैसे छोड़ते | मुझे बहुत अफ़सोस हुआ की उन्होंने मुझे जान-बुझ के फसाया | मुझे बहुत दुःख हुआ और पछतावा भी हुआ | उस समय मैंने अपने अध्यापक की बात मान ली होती तो आज यह दुष्परिणाम भुगतना नहीं पड़ता |

दादा जी मुझे अभी आपके साथ की जरूरत है | मुझे पत्र लिखना और इस मुसीबत से बहार निकलने के लिए समझाना | अपना ध्यान रखना |

आपका आज्ञाकारी पौत्र,

आशीष शर्मा|

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/7346620

Write a letter to your grandfather about your summer vacation in Hindi    

Similar questions