Hindi, asked by ksuryaprakash, 3 months ago

अपनी दीदी की शादी में सम वैदिक होने के लिए 1 सप्ताह की चिट्ठी मानते हुए प्रधानाध्यापक को पत्र लिखिए
Please moderators answer​

Answers

Answered by s13257asakshi7017
0

Answer

सविनय निवेदन है कि दिनांक 20 जून को मेरी बहन की शादी है। मुझे इस महत्वपूर्ण अवसर पर शादी की तैयारियों में मदद करने एवं विवाह में उपस्थित रहने के लिए चार दिनों के अवकाश की जरूरत है। अतः महोदय आपसे अनुरोध है कि मुझे 18 जून से 21 जून तक छुट्टी प्रदान करने का कष्ट करें। आपकी अति कृपा होगी।

Answered by Anonymous
11

सेवा में,

प्रधानाचार्य

केशव भारत स्कूल

दिल्ली - ११००५३

विषय - स्कूल से 1 सप्ताह की छुट्टी के लिए।

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं आपके स्कूल के __ कक्षा का/की छात्रा/छात्र हूं। मैं अपने दीदी की शादी के कारण 1 सप्ताह तक स्कूल नहीं आ पाऊंगा/पाऊंगी। वहां मुझे शादी की थायरिया मैं सबकी मदद करनी होगी ।

अंत : आपसे अनुरोध है कि मुझे आप 1 सप्ताह ( कबसे - कब तक ______ )की अवकाश देने की कृपा करे।

धन्यवाद।

आपका/आपकी आज्ञाकारी छात्र/छात्रा।

नाम _____

कक्षा _____

दिनांक _____

Similar questions