अपने विद्यालय के प्रधानाचार्य को कक्ष—वर्ग बदलने के लिए प्रार्थना पत्र।l
Answers
Answer:
सेवा में,
प्रधानाचायर्च महोदय,
.............. अपने विद्यालय का नाम लिखे।
............... पता।
विषय — कक्षा वर्ग बदलने के लिए प्रार्थना—पत्र।
महोदय,
सविनय निवेदन यह है कि मैं आपके विद्यालय में पॉंचवी कक्षा 'अ' का छात्र हूॅंं मेरे साथ के सभी विद्यार्थी वर्ग 'स्' में पढ़ते है। यदि मैं किसी कारणवश किसी दिन स्कूल नहीं आ पाता तो मुझे गृहकार्य का पता नहीं चलता है। इससे मेरी पढ़ाई में बाधा उत्पन्न होती है। यदि आप मुझे 'अ' वर्ग से 'स' वर्ग में पढ़ने की अनुमति दे दें तो मैं अपने सहपाठियो प्राप्त कर सकूॅंगा। आशा हे कि आप मेरी प्रार्थना पर अवश्य विचार करेंगे।
धन्यवाद।
आपका आज्ञाकारी शिष्य
नाम.........
कक्षा ..............
दिनांक...............
विषय- कक्षा वर्ग बदलने हेतु प्रार्थना-पत्रा
सविनय निवेदन इस प्रकार है कि में आपके विद्यालय का कक्षा सातवीं वीं का छात्र हूँ। मेरा प्रवेश इस विद्यालय में इसी वर्ष हुआ है। मेरे मोहल्ले के सभी छात्र कक्षा सातवीं-ए में पढ़ते हैं। चूँकि मेरा प्रवेश नया है इसलिए में नए छात्रों
के साथ असहज महसूस करता हूँ। इसके अतिरिक्त यदि में किसी कारणवश किसी दिन विद्यालय नहीं आ पाता तो मुझे गृहकार्य का पता नहीं चल पाता जिससे मेरी पढ़ाई में बाधा आती है। अतः आपसे अनुरोध है कि आप मुझे बी वर्ग
से 'ए' वर्ग में पढ़ने की अनुमति दें ताकि मैं अपने सहपाठियों का सहयोग प्राप्त कर सकूँ। आशा है, आप मेरी प्रार्थना पर अवश्य विचार करेंगे।
सधन्यवाद
आपका आज्ञाकारी शिष्य
रमेश मिश्र
कक्षा-सातवी 'बी'
10-04-20XX