Hindi, asked by psiddharth604, 4 months ago

अपने विद्यालय में मनाए जाने वाले युवा दिवश पर प्रतिवेदन लिखिए​

Answers

Answered by shishir303
8

    अपने विद्यालय में मनाए जाने वाले युवा दिवस पर प्रतिवेदन

हमारे विद्यालय प्रगति महाविद्यालय में गत 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया गया। इस दिन स्वामी विवेकानंद का जन्मदिन होता है और उनके जन्मदिन के उपलक्ष में राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया जाता है। हमारे विद्यालय में भी युवा दिवस के उपलक्ष्य में अनेक कार्यक्रम संपन्न हुए। समारोह के मुख्य अतिथि विद्यालय के एक भूतपूर्व छात्र थे, जो इस समय भारत की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम में देश का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।

सुबह 11 बजे कार्यक्रम का आरंभ देशभक्ति से ओतप्रोत राष्ट्रीय गीत से हुआ। फिर मंच पर युवा छात्र छात्राओं ने अनेक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। किसी ने लघु नाटिका प्रस्तुत की, तो कुछ छात्रों ने अलग-अलग शैली के नृत्य पेश किये। कुछ छात्रों ने जूडो-कराटे, मार्शल-आर्ट जैसे करतब भी दिखाए। युवाओं से संबंधित कविताओं का पाठ भी हुआ।

अंत में प्रधानाचार्य और मुख्य अतिथि ने ओजस्वी भाषण दिया। मुख्य अतिथि ने बताया कि युवा देश के कर्णधार होते हैं। उनके हाथ में देश की बागडोर जाने वाली होती है। युवावस्था जीवन की सबसे महत्वपूर्ण अवस्था होती है। यह जीवन का सुनहरा समय होता है। इस समय को व्यर्थ नहीं जाने देना चाहिए। यदि इस समय का सदुपयोग कर लिया जाएगा तो पूरा जीवन संवर सकता है। इसलिए हम युवा अपने जोश और ऊर्जा को सही कार्यों में लगाएं और देश के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें। उनके भाषण के बाद पुरुस्कार वितरण और राष्ट्रीय गान हुआ। फिर जलपान हुआ और शाम 5 बजे तक कार्यक्रम की समाप्ति हुई।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

कुछ और जानें —▼

विद्यालय में आयोजित बाल-मेले पर एक प्रतिवेदन लिखिये।

https://brainly.in/question/5062492

आपके विद्यालय में वार्षिकोत्सव मनाया गया पूरे कार्यक्रम का एक प्रतिवेदन तैयार करें।

https://brainly.in/question/2197097

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by brainly3544
5

Answer:

can you please check my question box sir it's too urgent please

I want

अपनी-अपनी बीमारी पाठ का सारांश लिखिए

विद्यालय का महत्व में निबंध long

Attachments:
Similar questions