अपशकुन का संदेश लाने वाला कौआ ------------- उड़कर आया था । *
(क) आम के पेड़ से
(ख) खजूर के पेड़ से
(ग) बबूल के पेड़ से
(घ) नीम के पेड़ से
Answers
Answer:
pls tell the chapter name
Explanation:
mark me the brainliest
Answer:
ख) खजूर के पेड़ से
Explanation:
क्योंकि पत्र में दादी की मृत्यु का सन्देश था।
लोकमान्यता है कि कौए में अद्भुत शक्ति होती है। यह आने समय को पहले से जान लेता है। इसलिए पढी दर पीढी कौए के शुभ और अशुभ शगुन पर चर्चा होती रही है। शकुनशास्त्र में भी कौओं से जुड़ी कुछ बातों का उल्लेख किया गया है। आइए देखें कि कौए के किस तरह के व्यवहार को शुभ और अशुभ शगुन के रूप में जाना जाता है।
हम जितने भी देवी देवताओं की पूजा अर्चना करते हैं आपने देखा होगा कि हर देवी देवताओं के साथ कोई न कोई पशु या पक्षी दैवीय कारणों से जुड़ा होता जैसे कि सांप को शिव जी के साथ तो चूंहे को गणेश जी के साथ जोड़कर देखा जाता है। आज भी लोग शौकिया जानवरों को पालते हैं। अमेरिकी विश्वास में हर जानवर अपने साथ एक ऊर्जा का प्रतीक है और उनका साथ या उनका दिखना अपने आप में कुछ कहता है।
इसलिए जब रास्ते में अक्सर आपको कोई खास जानवर या पक्षी दिखे, यहां तक कि उनकी तस्वीर भी बार बार दिखे तो समझ जाइए कि उनसे आपके लिए कुछ संदेश जुड़े हुए हैं।
#SPJ3