Hindi, asked by reeshika47, 1 year ago

apke Mitra ke Pita Ke Seema par shahido jane ka samachar prapt hone par apni Bhavna vyaktik karte hue Mitra ko samvedan Patra likhiye​

Answers

Answered by mchatterjee
60

Answer:

१२/२५

करोलबाग, नई दिल्ली

प्रिय सोनिया,

मुझे पता है कि तुम पर अभी क्या बीत रही होगी। पुलवामा आतंकी हमले में जितने लोग शहीद हुए थे उनमें से एक तुम्हारे पापा भी थे और तुम अपने पापा के बेहद करीब थी।

मैं समझ सकती हूं तुम्हारा दर्द। मैं तुम्हारे और तुम्हारे परिवार के साथ हूं और हमेशा रहूंगी। इस वक्त आंटी का ख्याल रखो क्योंकि इस वक्त उनको तुम्हारी बहुत जरूरत है।

तुम्हारी दोस्त

सोनल

Answered by Anonymous
29

Answer:

प्रिय मोहित

आशा करता हूं कि तुम ठीक-ठाक हो गए और तुम्हारे यहां सब कुशल मंगल होगा मैं तुम्हारा दर्द समझ सकता हूं कि तुम्हारे पिताजी अभी अभी तुम्हारे पिताजी का तबादला जम्मू कश्मीर में हुआ और वहां रोजाना पाकिस्तान की तरफ से हमले होते रहते हैं

जिसमें हमारे कई जवान शहीद हो जाते हैं और उनमें तुम्हारे पिताजी भी शामिल थे मैं तुम्हारे प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं और तुम अपने आप को और अपनी मां को संभालने की कोशिश करो

मैं हमेशा तुम्हारे साथ खड़ा हूं तुम्हारे सुख तुम्हारे दुख में इसीलिए मैं कुछ दिन बाद तुमसे मिलने आऊंगा

तुम्हारा प्रिय मित्र साहिल

धन्यवाद

◼⬛Be Brainly⬛◼

Similar questions